खबर शहर , Karwa Chauth 2024: 72 वर्षों बाद बन रहा ऐसा दुर्लभ योग, उपवास और पूजन से खुलेंगे पति की किस्मत के बंद दरवाजे – INA

ताजनगरी आगरा में अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं रविवार को करवा चौथ का निर्जल व्रत रखेंगी। चतुर्थी तिथि रविवार सुबह 6:46 बजे से सोमवार सुबह 4:16 बजे तक है। करवा चौथ पर 72 साल बाद दुर्लभ योग बन रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य शिवशरण पाराशर ने बताया कि व्रत और पूजा से न सिर्फ पति की लंबी आयु होगी, बल्कि उनके किस्मत के बंद दरवाजे भी खुलेंगे। बुध और शुक्र दोनों ही ग्रह शुक्र की राशि तुला में होने से बुधादित्य योग बन रहा है। शनि अपनी राशि कुंभ में बैठकर शश योग बना रहे हैं। चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग बन रहा है। ये सभी योग पति के भाग्योदय का कारक बनेंगे।

 


सोलह शृंगार कर सुहागिन करेंगी पिया का दीदार

करवा चौथ का पावन पर्व रविवार को है। अवकाश की वजह से यह पर्व और भी खास हो गया है। सुहागिन सोलह शृंगार कर अपने पिया का दीदार करेंगी। रात 8:18 बजे के करीब चांद दिखने की उम्मीद है। ज्योतिष के अनुसार पूजा का शुभ समय शाम 5:50 से 7:28 के बीच का है। शनिवार को सभी प्रमुख बाजारों व मॉल में खूब चहल-पहल रही।


सुहागिनों ने कपड़े, गहने और मेकअप के सामान की खरीदारी की। ब्यूटी पार्लर संचालक भी ग्राहकों को 30 से 40 प्रतिशत तक छूट दे रहे हैं। फेशियल, नेल आर्ट, हेयर कट में लुभावने ऑफर दिए गए हैं। शहर के हर ब्यूटी पार्लर में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों की कतार रही।


मेहंदी लगवाने के लिए लगी होड़

शहर के राजा मंडी, सदर बाजार, सिंधी बाजार, शाहगंज, बोदला, आवास विकास सेक्टरों के बाजार में मेहंदी लगाने वालों के पास महिलाएं दोपहर बाद पहुंचने लगी। राजा मंडी में ज्यादा भीड़ रही। देर रात तक मेहंदी कलाकार बाजारों में ही बैठे रहे।


सरगी देने सास भी पहुंचीं

करवा चौथ पर सरगी का खास महत्व होता है। सास अपनी बहू को सरगी देती है। इसमें खाने की चीजों के साथ शृंगार की सामग्री मौजूद होती है। सरगी खाकर ही महिलाएं करवा चौथ का व्रत शुरू करती हैं। इसमें सूखे मेवे के साथ फल और मिठाई होती है। बहुओं को सरगी देने के उत्साह में सास भी बाजार पहुंचीं। उन्होंने फल, मेवा, मिठाई की खरीदारी की।


बाजारों में दिनभर रहा जाम

करवा चौथ के त्योहार से पूर्व ही शहर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था की पोल खुल गई। दिनभर शहर के प्रमुख बाजारों में जाम लगा रहा। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम का सबसे बड़ा कारण बाजारों में चार पहिया, तीन पहिया वाहनों का प्रवेश और दुकानदारों का फुटपाथ पर फड़ लगाना रहा। पुलिस सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगी रही। मगर, ट्रैफिक व्यवस्था का पालन कराने में फेल दिखी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science