खबर शहर , Kritarth Murder: आज दर्ज होंगे कृतार्थ हत्याकांड में शिक्षकों के बयान, एसडीएम कर रहे जांच – INA

सादाबाद में सहपऊ ब्लॉक के रसगवां स्थित डीएल पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे कक्षा दो के छात्र कृतार्थ की हत्या के बाद अब विद्यालय की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस मामले की जांच एसडीएम सादाबाद की अध्यक्षता में चल रही है।
21 अक्टूबर को इस मामले में शिक्षकों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच का मुख्य बिंदु स्कूल में अवैध छात्रावास के संचालन के साथ बिना मान्यता के कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को पढ़ाना होगा। शिक्षकों से पूछा जाएगा कि स्कूल प्रबंधन का बच्चों और स्टाफ के साथ कैसा व्यवहार था।
उल्लेखनीय 23 सितंबर को हुई इस हत्या में पुलिस ने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल और उसके पिता सहित तीन अध्यापकों को जेल भेज दिया है। एसडीएम संजय कुमार का कहना है कि स्कूल में पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।