खबर शहर , Kundarki By Election Result Live: पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू…हलचल हो गई तेज, कुंदरकी को आज मिलेगा नया विधायक – INA

खास बातें

UP Kundarki Bypoll Result Vote Counting Today News Live:
कुंदरकी उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसके साथ ही 12 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला दोपहर तक घोषित हो जाएगा। पढें पल-पल का अपडेट….।

लाइव अपडेट

08:09 AM, 23-Nov-2024

पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू 

कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके साथ ही पूरे मंडी परिसर में हलचल तेज हो गई। कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। कुंदरकी में कुल 2,22,588 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1,29,855 पुरुष, 92,730 महिलाएं और तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। 

07:46 AM, 23-Nov-2024

मतगणना स्थल पर पहुंचे एजेंट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना को लेकर प्रत्याशियों के एजेंट सुबह से ही मतगणना स्थल पर पहुंचने लगे हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और तैनात सुरक्षा कर्मियों की सक्रियता से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। कुंदरकी में कुल 2,22,588 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1,29,855 पुरुष, 92,730 महिलाएं और तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ मतगणना प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भाजपा के रामवीर सिंह, सपा के हाजी रिजवान, बसपा के रफतउल्ला, आजाद समाज पार्टी के चांदबाबू और एआईएमआईएम के मो. वारिस सहित कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज दोपहर तक हो जाएगा। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में नतीजों को लेकर उत्सुकता चरम पर है।

07:32 AM, 23-Nov-2024

मतगणना के लिए 17 टेबल लगाई

कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान के बाद मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मतगणना के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति में 17 टेबल लगाई गई हैं।  इनमें एक टेबल रिटर्निंग अफसर की होगी। मतगणना के दौरान दो प्रेक्षक, डीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिला उप निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद ने बताया कि ईवीएम के साथ 14 टेबल, दो टेबल पोस्टल बैलेट के लिए और एक टेबल आरओ के लिए टेबल निर्धारित की गई है। प्रत्येक टेबल पर चार चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। रिजर्व में भी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे।

06:59 AM, 23-Nov-2024

57.86 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान 

कुंदरकी विधानसभा के 2,22,588 यानी 57.86 प्रतिशत लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया है। इसमें 1,29,855 पुरुष, 92,730 महिलाएं और तीन अन्य मतदाता शामिल हैं। मतगणना के साथ ही भाजपा के रामवीर सिंह, सपा के हाजी रिजवान, बसपा के रफतउल्ला, आजाद समाज पार्टी के चांदबाबू, एआईएमआईएम के मो. वारिस सहित 12 प्रत्याशियों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा। संभावना है कि दोपहर एक बजे तक मतगणना पूरी हो जाएगी और नए विधायक का नाम घोषित कर दिया जाएगा।

06:22 AM, 23-Nov-2024

यह प्रत्याशी मैदान में 

भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह, सपा प्रत्याशी मो. रिजवान, बसपा से रफतउल्ला, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से चांदबाबू, एआईएमआईएम से मो. वारिस, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मसरूर, ग्राम डोमघर के रहनेवाले मो. उवैश, अहमदनगर जैतवाड़ा निवासी मो. उवैश, रिजवान अली, रिजवान हुसैन और शौकीन शामिल हैं।

06:14 AM, 23-Nov-2024

विधायक जियाउर्रहमान के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट  

कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव सपा विधायक जियाउर्रहमान बर्क का इस्तीफा मुख्य वजह रही। जियाउर्रहमान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर जीत दर्ज कर इस सीट पर कब्जा किया था। हाल ही में 2024 लोकसभा चुनाव में संभल संसदीय सीट से उनके दादा और सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के जीतने के बाद जियाउर्रहमान ने कुंदरकी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने दादा की संसदीय जिम्मेदारियों को संभालने के लिए यह फैसला लिया। उनके इस्तीफे से कुंदरकी सीट खाली हो गई, जिसके चलते अब यहां उपचुनाव कराया गया।

05:27 AM, 23-Nov-2024

Kundarki By Election Result Live: पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू…हलचल हो गई तेज, कुंदरकी को आज मिलेगा नया विधायक

कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद शनिवार दोपहर तक क्षेत्र को नया विधायक मिल जाएगा। इसके साथ ही 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी हो जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद ने बताया कि सुबह आठ बजे से कृषि उत्पादन मंडी समिति में मतगणना शुरू होगी। दो टेबल पर पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जबकि 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। चक्रवार वोटों की गिनती के बाद सूचना प्रसारित की जाएगी। रिटर्निंग अफसर मतगणना पर नजर रखेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science