खबर शहर , Kundarki By Election Voting Live: सपा प्रत्याशी रिजवान की पुलिस से नोकझोंक, कहा- आधार कार्ड की हो रही चेकिंग – INA

खास बातें

UP By Election 2024 Voting News in Hindi:
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा के लिए बुधवार को होने वाले उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।  क्षेत्र के 3,84,673 मतदाता 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जानें पल-पल के अपडेट…।

लाइव अपडेट

09:21 AM, 20-Nov-2024
09:12 AM, 20-Nov-2024

गांव के अंदर लोगों के आधार कार्ड चेक करने का आरोप 

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाकर लोगों के आधार कार्ड चेक कर रही है। इसके अलावा मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। आरोप लगाया कि बूथ संख्या 275 पर सपा के पोलिंग एजेंट को तैनात नहीं होने दिया गया। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भाजपा प्रत्याशी की पर्चियों के आधार पर वोट डलवा रही है। सपा उम्मीदवार और पुलिस के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई। कहा कि इस तरह की कार्रवाई चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करती है। इस मामले में अभी प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थिति को देखते हुए कुंदरकी में माहौल गरमा गया है
07:57 AM, 20-Nov-2024

पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए उत्साह

कुंदरकी के खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर बने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। सुबह से ही वोट डालने के लिए लोग उत्साहित नजर आए। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।

07:07 AM, 20-Nov-2024

विधानसभा क्षेत्र को कुल चार जोनों में बांटा

निर्वाचन अधिकारी और डीएम अनुज सिंह ने बताया कि कुल 225 मतदान केंद्रों पर 436 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 121 बूथ क्रिटिकल और 2 बूथ बर्नलेबुल हैं। इन बूथों पर अन्य की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान का माहौल देने के लिए पुलिस ने कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र को कुल चार जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया है।

06:47 AM, 20-Nov-2024

सबसे पहले किया गया मॉक पोल 

कुंदरकी उपचुनाव के लिए बनाएं गए पोलिंग बूथों पर सबसे पहले मॉक पोल किया गया। इस दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच तक मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मतदान के लिए 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी सार्वजनिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

06:33 AM, 20-Nov-2024

Kundarki By Election Voting Live: सपा उम्मीदवार रिजवान की पुलिस से नोकझोंक, कहा- गांवों में जाकर किए जा रहे आधार कार्ड चेक

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान कुछ देर में शुरू हो जाएगा।  कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं 436 पोलिंग पार्टियां देर रात तक बूथों पर पहुंच गईं। क्षेत्र के 3,84,673 मतदाता बुधवार को 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष मतदान कराने के लिए कस्बे से लेकर गांवों तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंडी समिति के हॉल और परिसर में बूथवार पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट ईवीएम, वीवीपैट के बस्तों को लेकर बूथों के लिए रवाना हुए थे। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News