खबर शहर , Lucknow: घर में घुसकर असलहे के बल पर महिला से लूट लिए दो लाख की नकदी समेत लाखों के जेवर – INA

राजधानी लखनऊ के तालकटोरा के मेहंदी बेग खेड़ा में बृहस्पतिवार सुबह बदमाशों ने असलहे के बल पर महिला से लाखों के जेवर और नकदी लूट लिए। महिला में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला बबली यादव के मुताबिक सुबह करीब चार बजे उनके ससुर आरसी यादव, जेठ योगेश यादव व पति दुर्गेश यादव पेपर बांटने के लिए घर से निकल गए थे।

पति ने घर से निकलने के बाद मेन गेट का ताला बाहर से बंद कर लिया था। बबली आंगन का दरवाजा बंद करने जा रही थीं तभी अचानक कपड़े से चेहरा ढके और असलहों से लैस दो बदमाश उनके सामने आ गए। वो कुछ समझ पातीं उससे पहले ही एक बदमाश ने महिला का मुंह और गला दबा दिया।

दूसरे ने कनपटी पर तमंचा सटा कर गोली मारने की धमकी दी और अलमारी में रखे करीब पांच लाख के जेवर समेत दो लाख रुपए नकद लूट कर भाग निकले। उसके बाद महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम समेत पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

महिला के पति दुर्गेश यादव ने बताया कि घटना के समय सिर्फ उनकी पत्नी बबली घर पर मौजूद थीं। उनके समेत बड़े भाई योगेश व पिता आरसी यादव पेपर लेने विधानसभा सेंटर जाने के लिए निकल गए थे। उनके बड़े भाई अवधेश अपने व बड़े भाई योगेश यादव के परिवार को लेकर नौ अक्तूबर को वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने गए थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science