अलीगढ़ में आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से विभाग सह संघचालक ललित कुमार, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, विभाग संयोजक विकास शर्मा ने डीएम से मुलाकात कर थाली और थैला अभियान की शुरुआत की। अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया। डीएम ने इस अभियान की सराहना की।
सह विभाग संघचालक ललित ने बताया कि महाकुंभ में विश्व के 50 से अधिक देशों से श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में पर्यावरण का संदेश पूरी दुनिया तक जाना चाहिए। विभाग कार्यवाह योगेश आर्य ने कहा कि अगले वर्ष 13 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।
ऐसे में घर घर से थाली और थैला यदि महाकुंभ में भेजा जाएगा तो मेले में पॉलिथिन और अन्य कचरा नहीं होगा। इस अवसर पर बृज प्रांत की नारी शक्ति सह प्रमुख डाक्टर नीलम श्रीवास्तव, गतिविधि संरक्षक अनिल अग्रवाल एवं महानगर संयोजक जितेंद्र गर्ग मौजूद रहे।