खबर शहर , Mainpuri News: ढोल नगाड़ों के साथ गांव पहुंची पुलिस, जिला बदर को छोड़ा जिले की सीमा से बाहर; दी हिदायत – INA
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को पुलिस ने जिला बदर आरोपी को ढोल नगाड़ों के साथ जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा। कार्रवाई के दौरान सीओ करहल संतोष कुमार सिंह व पुलिसबल मौजूद रहा। टिकट देकर तड़ीपार को बस में बैठाया। तय समय पर वापस न लौटने की हिदायत दी गई।
मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर का है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की ओर से विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी अंजनी कुमार समाज के बीच भय का भय का माहौल बनाने वालों पर कार्रवाई जारी रखे हुए हैं।
पुलिस ने गांव निवासी प्रमोद कुमार उर्फ पीके के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की। इस दौरान बैंड बाजे के साथ मुनादी कराई गई। जिला बदर को पुलिस बल और ग्रामीणों के साथ गांव की सीमा से बाहर ले जाकर जनपद फिरोजाबाद की सीमा में भेजा गया है।
सीओ करहल ने बताया कि प्रमोद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जानलेवा हमला सहित करीब सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। डीएम के आदेश के क्रम में तड़ीपार किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई गई है। जिला बदर को मुनादी कराने के साथ ही जनपद की सीमा से बाहर बस के माध्यम से भेजा गया है। चेतावनी दी है कि छह माह में यदि वह जनपद की सीमा में दिखा तो कड़ी कार्रवाई होगी।