खबर शहर , Mainpuri News: सौ शैया अस्पताल में दो बच्चों की मौत का मामला, डीएम ने सीएमएस से किया जवाब तलब – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सौ शैया अस्पताल में 11 अक्तूबर की रात दो बच्चों की मौत के मामले का संज्ञान जिलाधिकारी ने लिया है। जिलाधिकारी ने सीएमएस को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्षता से जांच के आदेश दिए हैं। सीएमएस से जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
सौ शैया अस्पताल में दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव रठेरा निवासी अरुण कुमार के एक दिन के मासूम पुत्र और बेवर थाना क्षेत्र के गांव जोगा निवासी अजीत कुमार की तीन दिवसीय पुत्री की उपचार के दौरान 11 अक्तूबर की देर शाम मौत हो गई थी। मामले में रठेरा निवासी अरुण कुमार के भाई रिंकू सिंह की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।