खबर शहर , Mig-29 Crash: एक नहीं, दो मिग-29 का था साथ-साथ अभ्यास…दूसरा आगे निकल गया – INA

Table of Contents

पंजाब के आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन से नियमित अभ्यास उड़ान (सॉर्टी) पर आगरा के आसमान में एक नहीं, बल्कि दो मिग-29 विमान आए थे। कागारौल और बघा सोनिगा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दो मिग-29 विमानों के साथ-साथ उड़ने का दावा किया। एक विमान गिरने के बाद दूसरा . निकल गया।

गांव बघा सोनिगा में जहां मिग-29 गिरा, उससे सटे खेत के किसान रूप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को आसमान में दो विमान उड़ते हुए देखे थे। इनमें से एक विमान तेजी से नीचे गिरता हुआ नजर आया तो उसका पायलट इजेक्ट सिस्टम का उपयोग करके पैराशूट से नीचे आ गया, जबकि विमान उससे 300 मीटर दूर बॉबी चाहर के खेत में गिर गया। दूसरा मिग विमान पलक झपकते ही आसमान में गायब हो गया।

ये भी पढ़ें – 
Mig-29 Crash: मिग-29 हादसे का सच…तीन जांच कमेटियां जुटा रहीं जानकारी, आखिर क्या हुआ था

 


ब्लैक बॉक्स लेकर चला गया हेलिकॉप्टर
ग्रामीणों के अनुसार जेट फाइटर मिग-29 के खेत में गिरने के महज 15 मिनट बाद ही एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर बघा सोनिगा गांव में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। इनमें से दो सैन्य अधिकारियों ने हेलिकॉप्टर से तेजी से उतरते हुए जलते हुए विमान के पास दौड़ लगा दी। ग्रामीणों का दावा है कि दोनों अपने साथ मिग-29 का ब्लैक बॉक्स लेकर चले गए। दूसरा हेलिकॉप्टर हवा में ही रहा और वायुसेना के अधिकारियों को उतारकर चला गया। ये अधिकारी मौके पर ही बने रहे। ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय पायलट ने अपने पास मौजूद कम्यूनिकेशन सिस्टम से एयर ट्रैफिक कंट्रोल को लोकेशन की सूचना दी थी।

ये भी पढ़ें –  Mig-29 Crash: जांबाजी… जान पर खेलकर बचा लीं हजारों जिंदगियां; आबादी से विमान को दूर ले गया पायलट
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News