अलीगढ़ से भाजपा नेता अनिल पाराशर के कोल विधायक निर्वाचित होने से पहले हुए हमले के मुकदमे में 28 नवंबर को बहस की प्रक्रिया पूरी हो गई। अदालत ने निर्णय सुनाने के लिए 9 दिसंबर की तारीख नियत की है। यह मुकदमा सत्र न्यायालय में विचाराधीन है।
यह घटना अगस्त 2012 की है। अनिल पाराशर उस समय तक वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजयुमो के पूर्व महानगर अध्यक्ष थे। उसी दौरान उन्हें गोली मारी गई थी। इस हमले में वे बाल-बाल बच गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल पाराशर के रिश्तेदार मनीष पचौरी पर हमला कराने का खुलासा किया था। जिसमें दो सुपारी शूटर जितेंद्र व अशोक भी गिरफ्तार हुए।
इस मुकदमे का ट्रायल जिला जज की अदालत में चल रहा है। गवाही पूरी होने के बाद बहस की प्रक्रिया चल रही थी। इस मामले में बहस की प्रक्रिया पूरी हो गई है। डीजीसी फौजदौरी चौ.जितेंद्र सिंह के अनुसार अब निर्णय के लिए अदालत ने 9 दिसंबर तारीख नियत कर दी है।