खबर शहर , Moon Olympics 2024: खेलों का महाकुंभ…गोला फेंक, तैराकी और लंबी कूद में दिखाया दम; ये रहे विजेता – INA

Table of Contents

आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे 18वें मून ओलंपिक में खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम मिलने लगे हैं। रविवार को तैराकी, दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिताओं के फाइनल खेले गए।

एथलेटिक्स के सीनियर बालक वर्ग में सेंट सीएफ एंड्रूज स्कूल के छात्र और बालिका वर्ग में वीरांगना अवंतीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा ने 800 मीटर दौड़ में परचम लहराया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ. सचिन मल्होत्रा, चंद्रकांत यादव, उदय गोयल और निश्चल जैन ने पुरस्कार प्रदान किए।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता

रविवार को एथलेटिक्स में बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ के तहत सीनियर वर्ग में तरुण ने पहला स्थान, अविरल मोहन ने दूसरा और लाकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अनामिका ने पहला, नमिता ने दूसरा और सोनिया ने तीसरा प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में सिया ने पहला, तेजस्विनी ने दूसरा और सानिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक प्रतियोगिता

सीनियर बालक वर्ग में सनी मधुर ने पहला, सूरज सिंह ने दूसरा और प्रदीप चौधरी तीसरे स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में आयुष पांडे ने पहला, राघव ने दूसरा और किशन वर्मा तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में खुशी ने पहला, उमा ने दूसरा और एसजी पब्लिक स्कूल की नेहा तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर में विनीता कुमारी ने पहला, ज्योति ने दूसरा और बबली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लंबी कूद प्रतियोगिता

सीनियर बालक वर्ग रोहित चाहर ने पहला, सौरभ ने दूसरा और अमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर में गौरव ने पहला, रोहित वर्मा ने दूसरा और सचिन को तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में दिव्य पाराशर ने पहला, खुशी ने दूसरा और केंद्रीय विद्यालय प्रथम की भारती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर में काजल ने पहला, अनामिका ने दूसरा और खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

तैराकी प्रतियोगिता के परिणाम

सीनियर बालक वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में रियान जैन ने पहला, बोधायन रावत ने दूसरा और अक्षित विक्रम सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बैक स्ट्रोक में बोधायन रावत ने पहला, रियान जैन ने दूसरा और गर्व कालरा तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रिद्धिमा ने पहला, हृदया नंदानी ने दूसरा और अमृता उत्तम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैकस्ट्रोक में रिद्धिमा ने पहला, आयशा गर्ग ने दूसरा और धानी गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर फ्रीस्टाइल में आरव गोयल ने पहला, विहान विक्रम ने दूसरा और रियांश यादव ने तीसरे स्थान प्राप्त किया। बैकस्ट्रोक 50 मीटर में आरव गोयल ने पहला, अनमोल मित्तल ने दूसरा और अबीर श्याम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर फ्रीस्टाइल में मिशिका लवानियां ने पहला, सांवि यादव ने दूसरा और लव्या चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैकस्ट्रोक 50 मीटर में भी यही तीनों खिलाड़ी विजेता बनीं।

सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर फ्रीस्टाइल नीलवर्धन शर्मा ने पहला, तोशान गुप्ता ने दूसरा और सिद्धार्थ आर्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर फ्रीस्टाइल में तोशान गुप्ता ने पहला, सिद्धार्थ आर्य ने दूसरा और उज्ज्वल शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बटरफ्लाई में अभिजा सोलोमन ने पहला, नीलवर्धन शर्मा ने दूसरा और सिद्धार्थ आर्य ने तीसरा प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में मनिका जैन ने पहला, रागिनी रायनाथ ने दूसरा और मिशिका जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर में मनिका जैन ने पहला, रागिनी रायनाथ ने दूसरा और रुद्राक्षी राठौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद

जिला ओलंपिक संघ के राहुल पालीवाल, राजीव दीक्षित, उमेश शर्मा, विभिन्न स्कूलों के निदेशकों में एसके मोहन, डॉ. राहुल राज, एसएस यादव, कर्नल अपूर्व त्यागी, दीपक धनगर, दीपक माहेश्वरी, हरीश कुमार, राममिलन, केके पालीवाल, विनोद शीतलानी, संजय गौतम, मनोज भारद्वाज, अविनाश चौधरी, मोना बहरानी, तपेश शर्मा, गौतम सेठ, विकास यादव, पावन आगरी, नंदी रावत, मून ओलंपिक आयोजन समिति के सचिव उमेश शर्मा, मनीष तिवारी, आरके पांडे आदि मौजूद रहे।

ओलंपिक खिलाड़ी यश भी सम्मानित

शहर के खेल जगत के सबसे बड़े एचके पालीवाल खेल सम्मान -2024 से शहर की दो विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें आगरा जिला ओलिंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष जेएस फौजदार को एचके पालीवाल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। उत्तर प्रदेश सरकार में खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह और जिला ओलंपिक संघ की अध्यक्ष बीना लवानियां ने उन्हें सम्मानित किया। पेरिस पैरा ओलंपिक गेम्स में प्रतिभाग करने वाले केनाइन खिलाड़ी यश कुमार को चैंपियन ऑफ चैंपियंस अवॉर्ड से नवाजा गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News