खबर शहर , Moradabad: ऑटो में बैठ यात्रियों की जेब काटने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख की ठगी – INA

मुरादाबाद में ऑटो में बैठकर यात्रियों की जेब से रुपये चोरी करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक महिला बिजनौर  और दूसरी मेरठ की रहने वाली है। पुलिस ने शनिवार शाम दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। 

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गलशहीद के पक्का बाग निवासी अरशद ने केस दर्ज कराया था। बताया कि ऑटो में उनकी जेब से दस हजार रुपये निकल लिए गए। ऑटो में दो महिलाएं बैठी थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से महिलाओं की पहचान की।

इसके बाद उन्हें पकड़ लिया  गया। पूछताछ में महिलाओं ने अपने नाम रिंकू उर्फ पिंकी निवासी इस्लाम नगर जनपद बिजनौर और पूजा निवासी शिवपुरम जनपद मेरठ हैं। आरोपी महिलाएं ऑटो, बस व अन्य वाहनों में सवारी बनकर बैठती हैं।

बगल वाली सीट पर बैठे यात्री को अपनी बातों में उलझाकर उनकी जेब साफ कर देती हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। 

नौकरी लगवाने के नाम पर चार लाख की ठगी

कटघर क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी सुमित सिंह चौहान ने बताया कि सात माह पहले उसकी मुलाकात अमरोहा के पुष्कर विहार निवासी मानसिंह सैनी से हुई थी। मानसिंह ने बिजनौर में नाैकरी लगवाने का झांसादिया। पीड़ित ने मानसिंह की बात पर विश्वास कर अपने प्रमाणपत्र और दो चेक दे दिए।

आरोपी मानसिंह को एक लाख की नकदी और अपने पिता के खाते से तीन लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। पीड़ित ने बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में लेटर दिखाया तो पता चला कि लेटर फर्जी है।

उसके बाद मानसिंह ने नेडा विभाग में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के पद पर नौकरी लगवाएगा। बाद में आरोपी ने जो ज्वाइनिंग लेटर दिया, वह भी फर्जी निकला। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News