खबर शहर , Oxygen Therapy Case: राजीव बोला- केस दर्ज करने वाली महिला ब्लैकमेलर, पुलिस जांच में मिला 76 लाख का लेनेदन – INA

Table of Contents

कानपुर में बूढ़े से जवान बनाने के नाम पर 35 करोड़ की ठगी करने के जिस आरोपी राजीव दुबे को पुलिस 17 दिनों से तलाश रही थी। सोमवार दोपहर वह खुद रिश्तेदार उत्कर्ष के साथ ई-रिक्शे से डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंच गया। उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए केस दर्ज कराने वाली रेनू सिंह चंदेल को ही ब्लैकमेलर बता दिया।

कहा कि रेनू उनकी कंपनी में काम करती थी। कंपनी बंद होने के बाद रेनू ने ब्लैकमेल करते हुए 18 लाख रुपये मांगे। रुपये नहीं दिए तो रेनू ने झूठी कहानी गढ़कर केस दर्ज करा दिया। ब्लैकमेलिंग के संबंध में राजीव ने अधिकारियों को रेनू से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी। साथ ही कहा कि जिस कंपनी का टर्नओवर ही 40 लाख रुपये का था, उसमें 35 करोड़ की ठगी कैसे हो सकती है।


इसके बाद पुलिस उसे जिम लेकर गई। मंगलवार को उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।हालांकि मामले के कई पीड़ितों ने राजीव की कार्यशालाओं में नामी लोगों का जिक्र किए जाने और ऑक्सीजन थैरेपी से जवान दिखने का दावा करने वाले ऑडियो व वीडियो पुलिस के सामने पेश कर दिए।


खाते में करीब 76 लाख रुपये का लेनदेन मिला
यही नहीं, पुलिस को अपनी जांच में भी कंपनी के स्टेट बैंक के खाते में करीब 76 लाख रुपये का लेनदेन मिला है। ऐसे में पुलिस भी अब ठगी की बात तो मान रही है लेकिन 35 करोड़ की रकम को लेकर वह साफ नहीं है। यही वजह है कि अब आरोपी के खिलाफ अगला कदम उठाने से पहले ऑडियो व वीडियो की फोरेंसिक रिपोर्ट के साथ ही बैंक खातों का ब्योरा सामने आने का इंतजार कर ही है।


मशीन नहीं इस्राइल की तकनीक बताई थी
राजीव ने कहा कि उसने कभी भी लोगों से मशीन इस्राइल की होने का दावा नहीं किया। न ही कहा कि यह मशीन बूढ़ों को जवान बना देती है। यह जरूर बताया कि बस ये बताया था कि ऑक्सीजन थैरेपी से जवान करने की तकनीक इस्राइल की है। बताया कि मशीन कानपुर देहात के रनियां में बनी है। ठगी करने की मंशा होती तो मशीन को कहीं और बनवाता। कहा कि उससे जुड़े सारे आरोप फर्जी हैं और सारी कहानियां उन लोगों ने खुद रची है। बताया कि पूरा खेल 18 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग का है।


सेल्स एग्जीक्यूटिव थी रिपोर्ट कराने वाली महिला
आरोपी राजीव ने बताया कि उसने किदवईनगर में रिवाइवल वर्ल्ड एजेंसी के नाम से दिसंबर 2022 में कंपनी खोली थी। 20 सितंबर को उसके खिलाफ किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली रेनू सिंह चंदेल उसकी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव थीं। कंपनी पिछले साल सितंबर में बंद हो गई तो रेनू ने उन्हें फोन कर पांच लाख की मांग की जो बाद में 10 व फिर 18 लाख तक पहुंच गई।


पीड़ित बोले- किसी के रुपये गए, किसी का चेहरा जला
जवान करने के मामले के आरोपी राजीव के दावों और आरोपों के बीच पीड़ितों ने पुलिस को इस संबंध में दिए गए प्रेजेंटेशन से जुड़े ऑडियो व वीडियो मुहैया कराए हैं। इन ऑडियो वीडियो में नामचीन लोगों का हवाला देकर इस्राइली मशीन के जरिये जवान बनाए जाने की बात कही गई है। सोमवार को पुलिस को बयान देने पहुंचे प्रमोद ने बताया कि उससे कहा गया था कि उसकी रकम छह महीने में दो गुनी हो जाएगी।


16 लोगों को जोड़ने की बात कही
चकेरी की रहने वाली प्रभा ने बताया कि शहर के कई बड़े लोग राजीव के प्रभाव में थे। वहीं, राजा का पुरवा निवासी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि श्यामनगर निवासी पीसी वर्मा और एक अन्य महिला के चेहरा जलने की वजह से सफेद हो गया था। अभिषेक ने अपने माध्यम से 16 लोगों को जोड़ने की बात कही। उधर, बर्रा आठ निवासी इंश्योरेंस एडवाइजर अमित वर्मा ने बताया कि वह अभिषेक के जरिये स्कीम से जुड़े।


विवेचक ने सीएमओ को पत्र भेज मांगी जानकारी
विवेचक प्रदीप सिरोही ने सीएमओ को पत्र भेजकर ये रिपोर्ट मांगी है कि क्या ऐसी कोई मशीन है, जो बूढ़े को जवान बना सकती है? साथ ही जो मशीन बरामद की गई है उसकी जांच के लिए भी कहा गया है। रिपोर्ट के लिए विवेचक ने सोमवार को दोबारा सीएमओ को पत्र भेजा है।


क्रिप्टो करेंसी में निवेश के संबंध में जानकारी मांगी
एसआईटी लगातार उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें जवान बनाने का वायदा किया गया था। साथ ही पुलिस आरोपी के फोन के जरिये पिछले छह महीने में की गई व्हाट्सएप व नॉर्मल कॉलिंग की जानकारी जुटा रही है। साथ ही राजीव से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के संबंध में जानकारी मांगी गई है।


मामले में अभी तक केस में कोई धारा नहीं बढ़ाई गई है और न ही कोई नया मामला दर्ज किया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके मुताबिक धाराएं बढ़ाई जाएंगी।  -अंकिता शर्मा, डीसीपी साउथ


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News