खबर शहर , Pilibhit News: कार सवारों ने पुलिस पर किया हमला, दरोगा का गला दबाया… वर्दी फाड़ी, तीन गिरफ्तार – INA
Table of Contents
पीलीभीत के बीसलपुर के ईदगाह चौराहे पर रविवार को देर रात कार सवार तीन युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दरोगा की वर्दी फाड़ दी। आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डाली और दरोगा को जान से मारने की नीयत से गला दबाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि कोतवाली पुलिस की एक टीम रविवार को देर रात ईदगाह चौराहे पर गश्त कर रही थी। उसी समय शाहजहांपुर की ओर से एक कार आई। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार को रोका और चेक करने का प्रयास किया। कार में सवार तीनों लोग नीचे उतरे और पुलिसकर्मियों से कहने लगे कि वे लोग उनकी कार चेक करने वाले कौन हैं?
सिपाही की करतूत: ‘मेरे सामने कुर्सी पर बैठने की हिम्मत न करना…’, अनुसूचित जाति के शख्स को जमीन पर बैठाया