खबर शहर , PM Modi Varanasi Visit Live: सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, बोले- देश के विकास में बाधक हैं ये पार्टियां – INA
खास बातें
PM Narendra Modi in Varanasi Today Live News in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद सपा और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि इन लोगों ने देश के विकास को . ही नहीं बढ़ने दिया। आज भी विकास कार्यों में रोढ़ा डालने का काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम भाजपा ने ही किया है।
लाइव अपडेट
पीएम मोदी का उत्साहवर्धन करते दिखे युवा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा। युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे . आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें। पीएम ने कहा कि देशवासियों को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने इसी के साथ अपने शब्दों को विराम दिया।
वहीं, वाराणसी शहर से निकलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह बजकर 18 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। यहां सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित विभिन्न नेताओं ने उनके साथ मुलाकात की।
राम भक्तों को मिल गया राम मंदिर
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं। भाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती है। अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया। महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया। कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया। तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं। अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं। भाजपा सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है।
काशी में बोले PM- नई सरकार के बनते ही एक बार फिर विकास कार्यों की शुरुआत होने लगी
पीएम मोदी ने अपने संबोधित के दौरान कहा कि देश में भाषाओं का भी विकास किया जा रहा है। पाली भाषा का विकास किया जा रहा है। मैं विकास की इन सभी योजनाओं के लिए देश के सभी नागरिकों के साथ काशीवासियों को धन्यवाद देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल देश के एक दर्जन एयरपोर्ट के सुधार भी किए जा रहे हैं। अयोध्या में एक भव्य इंटरनेशल एयरपोर्ट राम भक्तों का स्वागत कर रहा है। एक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थी। 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैं। सड़कें चमचमा रही हैं। काशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा है। यहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं।
काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सात एयरपोर्ट से जुड़े 6100 करोड़ रुपये के अलग-अलग परियोजनाओं का शुभारंभ किया। कहा कि यूपी के सहारानपुर, मध्य प्रदेश के रीवा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
आज देश में विकास कार्यों की बहार आ गई है। देश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगे। आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यहां पर्यटकों और व्यापारियों के आने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है।
सीएम योगी ने जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हरियाणा की ऐतिहासिक जीत के बाद मैं काशी की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं। दीपावली के पूर्व काशीवासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमल से 6700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का सौगात दी जा रही है।
बोले- हम सभी जानते हैं कि पिछले 10 सालों में हमने नई बदलते भारत को देखा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भाजपा सरकार और मूर्त रूप देगी। यहां विकास के नए नित्य कीर्तिमान स्थापित किए जा रहे हैं।
मुझसे भी ज्यादा युवा है पीएम मोदी : उड्डयन मंत्री
मंच से जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी विकास और बदलाव का प्रतीक भी बन गई है। मैं समझता हूं कि यह सौभाग्य की बात है कि पीएम मोदी द्वारा काशी के तीर्थ स्थल से 6100 करोड़ से ज्यादा की राशि की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जा रहा है।
कहा कि अलग-अलग राज्यों के विभिन्न एयरपोर्ट का शिलान्यास हो रहा है। गर्व की बात है कि वाराणसी एयरपोर्ट पर जहां लगभग 30 लाख सालाना यात्रियों का स्वागत किया जाता है, 2028 तक यह संख्या 40 लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है।
कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से मैं सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बना हूं। चार महीने के कार्यकाल के बाद मुझे यह एहसास हो गया है कि मेरे से भी ज्यादा युवा देश के प्रधानमंत्री हैं।
गूंजा- हर हर मोदी
दस वर्षों में सुधरा है देश का स्वास्थ्य: पीएम मोदी
ई-संजीवनी में 30 करोड़ लोग ऑनलाइन परामर्श ले चुके हैं। द्रोण टेक्नोलॉजी से भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम . बढ़ रहे हैं। बिहार में भी एक शंकरा आई हॉस्पिटल खोलना चाहिए इससे यहां के रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।