खबर शहर , Road Accident: ट्रैक्टर-बुग्गी की चपेट में आकर गर्भवती की मौत, तीन बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ा – INA
Table of Contents
कोतवाली हाथरस जंक्शन के ग्राम सूजिया में 29 अक्तूबर देर शाम एक गर्भवती महिला की बुग्गी और ट्रैक्टर के बीच में फंसकर दोनों की टक्कर से उसकी मौत हो गई।
ग्राम सूजिया निवासी 32 वर्षीय रूबी पत्नी साकेत 29 अक्तूबर शाम को सड़क पार कर रही थीं तो एक तरफ से बुग्गी की चपेट में आ गईं, दूसरी तरफ से ट्रैक्टर आ रहा था। दोनों वाहनों की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रूबी के पति शाकिर मजदूरी करते हैं। मृतका ने अपने पीछे तीन बच्चों को बिलखते हुए छोड़ा है।