खबर शहर , Saharanpur: यति नरसिंहानंद के बयान से बवाल, जुलूस के बाद पुलिस पर पथराव, पुलिसकर्मी चोटिल, 40 पर केस, 12 पकड़े – INA

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान से उठी चिंगारी सहारनपुर तक पहुंच गई है। इसे लेकर रविवार को देहात कोतवाली के शेखपुरा गांव में बवाल हो गया। उपद्रवियों ने पुलिस के साथ ही उनकी गाड़ी पर पथराव किया। इसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। बाद में पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

 


दरअसल, यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहूअलैहीवसल्लम पर दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। रविवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया। वहां पर थाना पुलिस ने उनसे ज्ञापन ले लिया, जिसके बाद मामला शांत हो गया। 
 


कुछ देर बाद ही युवाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए शेखपुरा चौकी का घेराव करने के लिए जाने लगी। भीड़ सड़क के बीचों-बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठियां फटकार दीं। इससे भीड़ उग्र हो गई और चौकी से करीब 100 मीटर दूर पुलिस पर पथराव कर दिया।


कुछ देर तक पुलिसकर्मियों ने भीड़ का सामना किया, लेकिन लगातार पत्थरबाजी होने पर पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। इसमें एक पुलिसकर्मी माथे पर पत्थर लगने से घायल हो गया। करीब आधे घंटे तक पथराव चलता रहा। घटना का पता लगा तो मौके पर सीओ द्वितीय मुनीश चंद्र पहुंचे। चौकी के पास तीन थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया।
 


ये बोले एसएसपी

बयान पर चल रहे विवाद को लेकर थाना प्रभारी ने गांव में जाकर ज्ञापन ले लिया था। इसके बाद पुलिस वापस आ गई थी। थोड़ी देर बाद काफी संख्या में युवाओं की भीड़ चौकी की तरफ आने लगी। उन्हें रोका गया तो पुलिस पर पथराव कर दिया गया। वीडियो और फुटेज के आधार पर शाम तक 12 लोगों को पकड़ लिया गया है, जबकि 40 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हैं। 

– रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science