खबर शहर , Shravasti News: आरोपियों ने लाठी-डंडों से बारहसिंघा को पीट-पीटकर मार डाला, एसडीएम व रेंजर ने जुटाई जानकारी – INA

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शुक्रवार को कुछ लोगों ने बारहसिंघा को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसे देख पहुंचे ग्रामीणों ने मारने वालों को दौड़ा लिया। सूचना पर पुलिस टीम के साथ एसडीएम व रेंजर ने जानकारी जुटाई। आरोपी बहराइच जिले के बताए जा रहे हैं।
हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र का ग्राम मनिहारतारा का मजरा खुशामदपुर गांव बहराइच जिले की सीमा के समीप स्थित है। खुशामदपुर गांव के पास बाग में एक बारहसिंघा कई महीनों से रह रहा था। शुक्रवार को बारहसिंघा पड़ोसी बहराइच जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के सैदा गांव की तरफ चला गया था। इसे देख सैदा गांव के लोगों ने बारहसिंघा को लाठी-डंडा लेकर दौड़ा लिया।
यह भी पढ़ेंः-
UP By-Election: पोस्टर-वार में कूदी कांग्रेस, लिखा- ‘…हम इंडिया गठबंधन के सिपाही मोहब्बत की दुकान खोलेंगे’
आम के बाग में हुई मौत
बारहसिंघा भागते हुए वापस खुशामदपुर गांव के पास कुंवर बहादुर सिंह के आम के बाग में आ गया। जहां लोगों ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इससे बारहसिंघा की मौत हो गई। तभी खुशामदपुर गांव के लोग व बाग मालिक मौके पर पहुंच गया। इसे देख हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया।
यह भी पढ़ेंः-
UP: मुस्लिमों ने दान से समुदाय की शिक्षा के लिए की थी AMU की स्थापना, संगठनों ने SC के फैसले का किया स्वागत
पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजा
मौके पर पहुंची पीआरवी ने इसकी जानकारी हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय के साथ क्षेत्रीय वनाधिकारी श्रावस्ती (पयागपुर) हरीश चंद्र त्रिपाठी व एसडीएम जमुनहा आशीष भारद्वाज पहुंचे। उन्होंने बारहसिंघा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदत्त नगर गिरंट पशु चिकित्सालय भेज दिया है।