खबर शहर , Sisamau by-election: सीसामऊ में चुनावी माहाैल गर्माया, सपा-भाजपा ने गड़बड़ी रोकने के लिए कसी कमर – INA
सीसामऊ चुनाव को लेकर माहाैल गर्मा गया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने की लड़ाई के मूड में आ गई हैं। भाजपा ने जहां सपा का मुस्लिम वोट बैंक बिगाड़ने के लिए पहली बार इस क्षेत्र के 95 बूथों पर मुस्लिम समाज के लोगों को अध्यक्ष के रूप नामित किया है। साथ ही टीम भी खुफिया तरीके से यह पता करने में जुटी है कि कौन कहां गड़बड़ी कर रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी के आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन विधानसभा क्षेत्र की सीमा के आसपास सतर्क रहने को कहा है। उनका कहना है वह स्वयं प्रदेश की नौ विधानसभा क्षेत्रों में किसी एक क्षेत्र की सीमा पर तैनात रहेंगे। वह विधानसभा क्षेत्र सीसामऊ भी हो सकता है। जिससे किसी भी गड़बड़ी को रोका जा सके।
रविवार को परेड स्थित पीपीएन मार्केट में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर आए सपा राष्ट्रीय महासचिव ने इस दौरान जिले उच्च अधिकारियों को भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी पार्टी की प्रत्याशी या कार्यकर्ता को परेशान किया जाएगा, तो समय आने पर इसका हिसाब लिया जाएगा। वह और उनकी टीम लगातार अभी से एक-एक अधिकारी की मानीटरिंग कर रहे हैं।