खबर शहर , Sisamau by-election: सीसामऊ में चुनावी माहाैल गर्माया, सपा-भाजपा ने गड़बड़ी रोकने के लिए कसी कमर – INA

Table of Contents

सीसामऊ चुनाव को लेकर माहाैल गर्मा गया है। भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने की लड़ाई के मूड में आ गई हैं। भाजपा ने जहां सपा का मुस्लिम वोट बैंक बिगाड़ने के लिए पहली बार इस क्षेत्र के 95 बूथों पर मुस्लिम समाज के लोगों को अध्यक्ष के रूप नामित किया है। साथ ही टीम भी खुफिया तरीके से यह पता करने में जुटी है कि कौन कहां गड़बड़ी कर रहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी के आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन विधानसभा क्षेत्र की सीमा के आसपास सतर्क रहने को कहा है। उनका कहना है वह स्वयं प्रदेश की नौ विधानसभा क्षेत्रों में किसी एक क्षेत्र की सीमा पर तैनात रहेंगे। वह विधानसभा क्षेत्र सीसामऊ भी हो सकता है। जिससे किसी भी गड़बड़ी को रोका जा सके।

रविवार को परेड स्थित पीपीएन मार्केट में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर आए सपा राष्ट्रीय महासचिव ने इस दौरान जिले उच्च अधिकारियों को भी चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी पार्टी की प्रत्याशी या कार्यकर्ता को परेशान किया जाएगा, तो समय आने पर इसका हिसाब लिया जाएगा। वह और उनकी टीम लगातार अभी से एक-एक अधिकारी की मानीटरिंग कर रहे हैं।


शिवपाल ने कहा कि सरकारी मशीनरी के बल पर उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की कोशिश हो रही है। शिवपाल ने इस दौरान अपनी पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भितरघात को लेकर भी चेताया। कहा कि एकजुट होकर ही भाजपा को मात दी जा सकती है। कहा कि उनकी टीम की निगाह हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता पर रहेगी। सभी को एकजुट होकर फिर से समाजवादी पार्टी को सीसामऊ में जिताना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से हाथ उठाकर एक साथ रहने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भाजपा का डाउनफाल चल रहा है। हमारी पार्टी प्रदेश की सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी। सीसामऊ को लेकर कहा कि यह सपा की सीट है। प्रदेश सरकार ने जबरन इरफान को झूठे मुकदमे में फंसाया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश आएंगे

सीसामऊ चुनाव में प्रत्येक बिरादरी को वोट हासिल करने के लिए भाजपा और समाजवादी पार्टी सभी बिरादरी के एक-एक प्रमुख नेता को चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित कर रही हैं। भाजपा की ओर से सबसे आखिरी दांव लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 8 नवंबर को रखा गया है। सपा ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के लिए 10 और 11 नवंबर में से किसी एक दिन के लिए आमंत्रण भेजा है।

मुख्यमंत्री योगी की जनसभा दर्शनपुरवा के सेंट्रल पार्क में अपराह्न तीन बजे से होगी। वह पुलिस लाइन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे वहां से वह कार के जरिए सीसामऊ विधानसभा क्षेत्रों के रास्ते से होते हुए जनसभा स्थल पर पहुंचेगे। इस तरह से जनसभा के अलावा योगी का रोड शो भी भाजपा ने प्लान किया है। सीएम के अलावा 6 से 7 नवंबर के बीच वैश्यों को रिझाने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, पिछड़ों के लिए मंत्री धर्मवीर प्रजापति, रामतीरथ, बाबूराम निषाद। दलितों के लिए मंत्री विजय लक्ष्मी, बेबीरानी मौर्य, असीम अरुण और ब्राह्मण मतदाताओं के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बाद सुब्रत पाठक भी आएंगे। इसी तरह सपा की ओर से दलितों के लिए विधायक रागिनी सोनकर, सांसद अवधेश प्रसाद, पिछड़ों के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, मुस्लिम समाज के कैराना की सांसद इकरा हसन के अलावा शिवपाल यादव की एक और सभी हो सकती है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News