खबर शहर , Sisamau By-Election Live: पांच प्रत्याशी मैदान में…वोटिंग शुरू, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, 23 नंबर को मतगणना – INA

खास बातें

Kanpur Sisamau-By Election Live:
कानपुर में सीसामऊ सीट पर उपचुनाव है, जिसके लिए सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है।  उपचुनाव के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक नामांकन प्रकि्रया चली थी। 30 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद सीसामऊ में पांच प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे। इनमें भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इनका भाग्य 2.71 लाख मतदाता तय करेंगे। 
यहां पढ़ें उपचुनाव से जुड़ा हर अपडेट…

लाइव अपडेट

08:32 AM, 20-Nov-2024

प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पीएसी

सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पीएसी की मौजूदगी में मतदान हो रहा है। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 15 अतिरिक्त क्यूआरटी बनाई गई हैैं, जो एंटी रॉयट गन से लैस रहेंगी। दूसरे जिलों से मंगाए गए वज्र वाहनों समेत 15 वज्र वाहन में पुलिस के कमांडों तैनात हैं, जो सुबह से शाम तक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

07:25 AM, 20-Nov-2024
घर बैठे खुद निकाल सकते पर्ची

अगर आपके पास मतदाता पर्ची नहीं पहुंची है, तो आप घर बैठे इसे निकाल सकते हैं। वोटर हेल्प लाइन एप पर आपको मतदाता सूची में नाम देखने और मतदाता पर्ची निकालने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर पहुंचकर वोटर हेल्प लाइन एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा। मतदाता सूची में नाम देखने के लिए सर्च योर एपिक नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद एपिक नंबर वाले चौथे ऑप्शन पर क्लिक करें। बाक्स में अपना एपिक नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालकर सर्च करें। इसके बाद आपके फोन पर मतदाता पर्ची प्रदर्शित होगी। इसे डाउन लोड कर लें या इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख लें।

 

07:24 AM, 20-Nov-2024
वोटर कार्ड नहीं तो इन फोटोयुक्त 11 आईडी से कर सकेंगे मतदान

यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त 11 आईडी में से किसी भी एक आईडी से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। मतदाता पर्ची नहीं आई तो भी वोट डाल सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची में नाम देखना होगा। नाम होगा तो आप आईडी दिखाकर मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, डीएल, पैन कार्ड, आरबीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों की ओर से जारी पहचान पत्र, पब्लिक लिमिटेड कंपनी का पहचान पत्र का भी विकल्प दिया गया है।

06:31 AM, 20-Nov-2024

ये प्रत्याशी मैदान में

प्रत्याशी                    पार्टी व चुनाव चिंह

नसीम सोलंकी            सपा, साइकिल

वीरेंद्र कुमार               बसपा, हाथी

सुरेश अवस्थी             भाजपा, कमल

अशोक पासवान         सभी जन पार्टी, बिजली का खंभा

कृष्ण कुमार यादव      निर्दलीय, एयरकंडीशनर

06:20 AM, 20-Nov-2024

Sisamau By-Election Live: पांच प्रत्याशी मैदान में…वोटिंग शुरू, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, 23 नंबर को मतगणना

कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं। क्षेत्र के 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरूष 143768 और महिला 127273 मतदाता हैं। ये मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

उपचुनाव के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। 30 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद पांच प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे। प्रत्याशियों के नाम फाइनल होते ही सभी प्रत्याशियों ने पूरे जोर-शोर से अपना प्रचार प्रसार किया। आज मतदाता का समय है, जब वो अपने क्षेत्र में विकास कराने वाले अच्छे नेता को चुनेंगे। 23 नंबर को मतगणना होगी। जिसमें क्षेत्र का विधायक तय होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science