खबर शहर , Sport News : करण की शतकीय पारी से जीता फिजिकल एजुकेशन, सेवाभारती की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची – INA

बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय के बिरला खेल मैदान हो रहा है। टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच सुपर स्ट्राइकर्स और बीएचयू टाइगर्स के बीच खेला गया। इसमें बीएचयू टाइगर्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला किया। 

सुपर स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 125 रन बनाए। इसके जवाब में बीएचयू टाइगर्स ने 10.4 ओवर में महज 73 रन ही बना पाई। इस मैच में सुपर स्ट्राइकर्स के खिलाड़ी सत्यम यादव ने 17 बॉल में नाबाद 64 रन की तेज पारी खेली और एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच चुने गए। 
दूसरा मैच फिजिकल एजुकेशन और यूपी चैलेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें यूपी चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। फिजिकल एजुकेशन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 186 रन बनाए जवाब में यूपी चैलेंजर्स 7.4 ओवर में मात्र 28 रन पर ऑल आउट हो गई। फिजिकल एजुकेशन के कप्तान करण ने मात्र 46 बॉल पर 113 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने।
आखिरी मैच आईआईटी एम.टेक और कॉमर्स टाइटन के बीच खेला गया। इसमें कॉमर्स टाइटन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 12 ओवर में 83 रन बनाए। दूसरी पारी में आईआईटी एम.टेक ने 8.1 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सौरभ दुबे रहे, जिन्होंने 19 बॉल में 46 रन बनाए और 2 विकेट लिया। मुख्य अतिथि नितिन श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय और क्षितिज उपाध्याय रहे।


पहला स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का बरियासनपुर खेल के मैदान में आयोजन हुआ। इसमें बुधवार को फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन की प्रतियोगिता हुई। खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

सब जूनियर पुरुष वर्ग में भारोत्तोलन में शिवम भारती प्रथम, विपिन ने द्वितीय, बैडमिंटन में आर्यन पटेल प्रथम, सूरज मौर्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सब जूनियर महिला वर्ग में भारोत्तोलन में वैष्णवी पॉल प्रथम, जूडो में श्रद्धा प्रथम, सोनाली राय द्वितीय, बैडमिंटन में अंशिका यादव प्रथम, वैष्णवी पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

जूनियर वर्ग पुरुष के भारोत्तोलन 55 किलोग्राम में शिवा कुमार, राज जायसवाल प्रथम, 67 किलोग्राम में ऋषभ पाल प्रथम व कुणाल मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। फुटबॉल में जयराम स्पोर्टिंग क्लब विजेता रही। वहीं बैडमिंटन में राजन कुमार को प्रथम स्थान मिला। जूनियर वर्ग महिला में भारोत्तोलन में सुमन ने प्रथम स्थान, बैडमिंटन में कीर्ति प्रजापति प्रथम, अफसीन परवीन को द्वितीय स्थान मिला। 


शिवपुर क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से जीता मैच
वाराणसी क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में स्व. महेंद्र सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए जय नारायण घोषाल क्रिकेट क्लब 35 ओवर के मैच में 33.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाबी में शिवपुर क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। शानदार प्रदर्शन करने के लिए दीपू उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच दिया गया।


1500, 300 मीटर दौड़ में जीते दिव्यांश सिंह 
दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी में वाराणसी चिल्ड्रन लर्निंग फाउंडेशन (वीसीएलएफ) खेल सप्ताह 18 से 22 नवंबर तक मनाया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि और बनारस केसरी मुकेश यादव ने किया। काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में 1500 और 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण और रजत पदक जीतने और डीपीएस नेशनल एथलीट प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर दिव्यांश सिंह को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ राजगढ़िया ने कहा कि जिसमें प्री-नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्रों भाग ले रहे है। 

हॉकी : 4-0 से जीता यूथ क्लब
जिला स्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता में यूथ क्लब ने रॉयल क्लब को 4-0 से पराजित कर दिया। प्रतियोगिता परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में खेली गई। यूथ क्लब को खेल के 11वें मिनट में नंदनी श्रीवास्तव के पास पर तनु यादव ने गोल कर अपनी टीम का खाता खोल स्कोर 1-0 कर दिया। मैच में वापसी के लिए आंचल मौर्या व प्राची ने विपक्षी टीम यूथ क्लब की रक्षापंक्ति को भेदने में असफल रहीं।

खेल के 18वें मिनट में विजय लक्ष्मी ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ में यूथ क्लब ने अपना दबदबा बनाए रखा और खेल के 33वें मिनट में तनु यादव ने तीन खिलाड़ियों को चकमा देकर शानदार गोल कर स्कोर 3-0 पर पहुंचा दिया। खेल के 40वें मिनट में तनु के सटीक पास अंशिका शर्मा ने गोल कर टीम यूथ क्लब को 4-0 से विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


कुश्ती का प्रशिक्षण सिगरा स्टेडियम में शुरू
क्षेत्रीय खेल कार्यालय डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स सिगरा में खेलो इंडिया कुश्ती का प्रशिक्षण पूजा-पाठ के साथ शुरू कर दिया गया। मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू, विशिष्ट अतिथि कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह रानू, जिला वाॅलीबाॅल संघ के सचिव सर्वेश पांडेय ने उद्घाटन किया। अध्यक्षता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने की। 

काशी विद्यापीठ में 30 नवंबर से रग्बी प्रतियोगिता
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ क्रीड़ा परिषद की ओर से अंतरमहाविद्यालयीय रग्बी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 30 नवंबर से शुरू होगी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर परिसर, भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय के पंडित जवाहर लाल नेहरू क्रीड़ांगन में प्रतियोगिता होगी। संस्थागत छात्र/छात्राओं को प्रतियोगिता के लिए हाईस्कूल व इंटर के अंकपत्र व प्रमाणपत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, फोटो सहित अन्य जरूरी कागजात के साथ क्रीड़ा परिषद में संपर्क करना होगा। 


हर्षित, निर्भय, अंकित व आजाद का नेशनल में चयन
उत्तर प्रदेश की अंडर 14 बालक हैंडबॉल टीम घोषित कर दी गई। ये टीम महासमुंद (छत्तीसगढ़) में 25 से 29 नवंबर तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। उत्तर प्रदेश की टीम में विकास इंटर कालेज परमानंदपुर के छात्र हर्षित कुमार गुप्ता, निर्भय पटेल, अंकित यादव व आजाद यादव का चयन हुआ है।

चारों खिलाड़ी कोच सूर्यभान से परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यह जानकारी डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संस्थान अयोध्या के प्राचार्य हरवंश सिंह ने दी है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने कहा कि ये गौरव की बात है कि एक कॉलेज से चार बालक एक साथ नेशनल खेलेंगे। 


हैंडबॉल जीतने वाली बेटियों का हुआ स्वागत
43वीं उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली महिला टीम का बुधवार को स्वागत किया गया। विकास इंटर काॅलेज परमानंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज की सचिव डॉ. आशा सिंह ने खिलाड़ियों का माल्यार्पण करने के बाद उनका मुंह मीठा कराया। वाराणसी की टीम ने मिर्जापुर, बस्ती, लखनऊ और गोरखपुर को पराजित कर खिताब जीता है। इस टीम में कोमल राय, नैना यादव, सताक्षी पटेल, अनैशा सिंह, प्रीति यादव, स्नेहा चौहान आदि शामिल हैं। 

सेवाभारती की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
सेवापुरी चैंपियंस लीग टी-10 का पहले नॉकआउट मैच में कालिका धाम स्टेडियम में जेएस पब्लिक स्कूल और चंद्र प्रभा की टीम के बीच हुआ। जेएस पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत कर चंद्र प्रभा टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 93 रन बनाए बनाए। आर्यन सिंह ने 41 रन का योगदान दिया। जवाब में जेएस पब्लिक स्कूल की 48 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। दूसरा मैच में युगल बिहारी इंटर काॅलेज ने हाथी बरनी इंटर काॅलेज को हराया। 


भानु प्रताप की शतकीय पारी से विद्युत टीआरडी जीता
मंडल क्रीड़ा संघ एवं मनोरंजन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल क्रीड़ा स्थल पर पांचवां मैच विद्युत टीआरडी और कार्मिक विभाग के बीच खेला गया।

विद्युत टीआरडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। विद्युत टीआरडी की तरफ से भानु प्रताप ने 61 गेंद पर 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 100 रन का बनाए। कार्मिक विभाग की तरफ से अनिल ने तीन ओवर में 12 रन लेकर 2 विकेट लिए। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की पूरी टीम 15.3 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 


काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का 13 स्थानों पर हुआ आयोजन
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता आराजीलाइंस, काशी विद्यापीठ, सेवापुरी और नगर क्षेत्र के पांच जोन आदमपुर, वरुणापार, भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध में 13 स्थानों पर आयोजित हुईं। जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के विभिन्न खेलों में कुल 8299 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

खो- खो में 684, कबड्डी में 3293, एथलेटिक्स में 1174, रस्सी कूद में 1221,चिन अप 835, पुशअप में 578,रस्साकशी में 272,वॉलीबॉल में 608,योग में 48, कुश्ती में 30,गोला फेक में 149,बैडमिंटन में 83 खिलाडि़यों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न आयु वर्गों और खेलो में 1700 प्रतिभागी विजेता रहे। इस दौरान 65717 दर्शक उपस्थित रहें।

रोहनिया के जगतपुर इंटर कॉलेज में चल रहे सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को लंबी व ऊंची कूद में उज्जवल, अनिरुद्ध वर्मा, अमन यादव, विशाल पटेल, देवेश कुमार विजेता रहे। बालिका वर्ग में अवंतिका, आकांक्षा पाठक, कंचन यादव और राधिका विजेता रही। रस्सी कूद में आदर्श सरोज, लकी विश्वकर्मा, अभय पटेल, समर बहादुर यादव और अरीमा विजेता रहीं। रस्साकशी खेल में अंबर पटेल, पवन राय, विवेक कुमार सिंह, शादाब अली, महिला में काव्या शर्मा, मौसम पटेल और कीर्ति श्रीवास्तव विजेता रहीं।

सिगरा स्टेडियम में बुधवार को सांसद बैंडमिंटन प्रतियोगिता ( जोन स्तरीय) संपन्न हुआ। जिसमें कुल पांच जोन भेलूपुर, वरुणापार, कोतवाली, आदमपुर और दशाश्वमेध के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अंडर-11 बालक एकल में अश्मित कुमार विजेता और अरस चौरासिया उपविजेता रहे। बालिका एकल में समृदि्ध बनर्जी विजेता रही। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News