खबर शहर , Sports : फाइनल में पहुंची UP कॉलेज की बालक टीम, 38 सदस्यीय क्वान कीडो टीम दिल्ली रवाना; पढ़ें अन्य खबरें – INA

Table of Contents

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता शहर के अलग-अलग स्टेडियमों में खेली गई। बालिका बास्केटबॉल के जूनियर वर्ग की सात राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सजी रानी मुरार चैंपियन बनी। 

बालक वर्ग में यूपी कॉलेज ने 57-37 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव विभोर भृगुवंशी ने बताया कि बालक वर्ग में 21 और बालिका वर्ग में आठ टीमों के 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। रानी मुरार की सोनम पटेल ने 11, पलक ने आठ और मोनी यादव ने सात अंक हासिल किए। 
यूपी कॉलेज के देव सिंह ने 14, आदित्य पांडेय ने 12 और विराज ने 10 अंक हासिल किए। सभी खिलाड़ी जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने किया। बालिका वर्ग में संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी उपविजेता रही। 
 सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन और कुश्ती प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। अंडर-14 बालिका में सृष्टि सिंह, प्रिया, अंडर-18 बालिका वर्ग में खुशबू, अंडर-14 बालक वर्ग अखिलेश यादव, दीपक सिंह, अंडर-18 बालक वर्ग अवधेश यादव, दीक्षित यादव, नितेश यादव, तथागत ने विपक्षी खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका अशोक यादव, धीरज, विशाल, नाथूराम यादव, सुनील ने निभाई।


यूपी कॉलेज ने विवेक एकेडमी को हराया 
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता लालपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेली गई। अंडर-18 बालक वर्ग में यूपी कॉलेज ने विवेक एकेडमी को 3-0 से हरा दिया। दूसरे मैच में न्यू क्लब ने लाल बहादुर शास्त्री क्लब को 1-0 से मात देकर कांस्य पदक जीता। अंडर-11 आयु बालक वर्ग में कुरौता ने पहला, गंगापुर ने दूसरा व पटेल क्लब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

निर्णायक घनश्याम, शशिकांत सिंह, सुधीर रहे। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह व एडीसीओ विकास राय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कृष्ण बहादुर रावत, डॉ. मंजूर आलम अंसारी व अकरम महमूद मौजूद थे। संचालन संयुक्त सचिव इदरीस अहमद ने किया।

कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को अंबरीश सिंह भोला ने पुरस्कृत किया। बालिका वर्ग के कुमिते में रितिका यादव, साक्षी तिवारी, काजल चौहान, बालक वर्ग में कार्तिकेय मिश्र, सत्यम विश्वकर्मा, सत्यनारायण मौर्या ने स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर संजय सिंह, दिलीप सैनी, प्रिंसिपल तनुजा सिंह, डॉ. रचना अग्रवाल मौजूद रहीं। 


कुश्ती खिलाड़ी सौरव और तैराक अजय पुरस्कृत
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को बच्छाव के महामना मालवीय इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रमणि सिंह और शारीरिक शिक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कुश्ती खिलाड़ी सौरव यादव और तैराक अजय साहनी को पुरस्कृत किया। दोनों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता कांस्य पदक जीता है।

वाराणसी और मिर्जापुर की टीम फाइनल में
अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर स्थित खेल मैदान में अंडर-12 इंडिया ट्रॉफी चतुष्कोणीय क्रिकेट शृंखला के मैच खेले जा रहे हैं। तीसरे दिन सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर वाराणसी और मिर्जापुर की टीम फाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल मैच वाराणसी और सोनभद्र के बीच हुआ। वहीं, दूसरा मैच मिर्जापुर और भदोही के बीच खेला गया। भदोही की टीम 20 ओवर में 50 रनों पर ही सिमट गई। मिर्जापुर ने 6 ओवर में 51 रन बना लिए।


38 सदस्यीय क्वान कीडो टीम दिल्ली रवाना
राज्यस्तरीय क्वान कीडो प्रतियोगिता ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में होगी। वाराणसी की टीम देर शाम दिल्ली रवाना हो गई। जिला क्वान कीडो संघ के संयुक्त सचिव उमेश केशरी ने बताया कि प्रतियोगिता 29 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी। इसमें वाराणसी से 38 खिलाड़ी खेलेंगे। कोच अमन वर्मा, मैनेजर सुल्तान खान भी रवाना हुए हैं। जिला संघ के अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रेखा मौर्या, अरशद रजा, अरविंद मौर्या, आकाश गुप्ता ने टीम को बधाई दी है।

दो खिलाड़ियों की मदद से यूपी दिव्यांग टीम चैंपियन
वाराणसी। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कानपुर में हुई प्रादेशिक क्रिकेट प्रतियोगिता यूपी की टीम ने जीत ली है। अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी टीम में वाराणसी के दो खिलाड़ी मनोज और अजय यादव खेल रहे हैं। दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल एमपी और यूपी के बीच हुआ। यूपी की टीम ने 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश 85 रन पर आउट हो गई। 


क्रिकेट : शारीरिक शिक्षा विभाग ने 40 रन से मैच जीता
बीएचयू के बिड़ला मैदान पर बृहस्पतिवार को बीपीएल 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल खेला गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के खिलाड़ियों ने 40 रन से एलबीएस छात्रावास को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलबीएस नौ ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 


क्वार्टर फाइनल में पहुंची परिचालन विभाग की टीम
पूर्वोत्तर रेलवे अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम लीग मैच लहरतारा के मिनी स्टेडियम में खेला गया। परिचालन विभाग की टीम ने यांत्रिक विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यांत्रिक विभाग ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग के बल्लेबाजों ने 10.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।


लखनऊ की रग्बी टीम ने सीतापुर को 20 अंकों से हराकर जीता खिताब
राष्ट्रीय खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत लखनऊ की रग्बी टीम ने सीतापुर को 20 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। चतुर्थ उत्तर प्रदेश सब जूनियर (बालक) रग्बी प्रतियोगिता का फाइनल लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुआ। तीसरा स्थान शामली की टीम ने हासिल किया। 

लखनऊ की तरफ से नितिन पाल और आशुतोष और सीतापुर की तरफ से अनुराग व लकी प्रताप ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। शामली ने सहारनपुर को 15 अंक से हराकर कांस्य पदक जीता। इस मौके पर अमित कुमार, राजेश पाल, डॉ. एके सिंह ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की।


योगासन में संस्कृत विद्या धर्म की टीम चैंपियन
बीएचयू के डॉ. विभूति नारायण सिंह इंडोर स्टेडियम में अंतर संकाय योग प्रतियोगिता में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) की महिला और पुरुष टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। आयोजन सचिव डॉ. प्रियंका यादव ने बताया पारंपरिक योगासन के पुरुष वर्ग में सामाजिक विज्ञान संकाय को दूसरा और कला संकाय को तीसरा स्थान मिला।

महिला वर्ग में कला संकाय को दूसरा और महिला महाविद्यालय की टीम को तीसरा स्थान हासिल हुआ। पारंपरिक एकल योगासन के पुरुष वर्ग में कला संकाय के हितेश ने पहला और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के अविनाश कुमार ने दूसरा और राजीव गांधी दक्षिण परिसर के सचिन तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में कृषि विज्ञान संस्थान की आर्द्रा राजीव ने प्रथम, सामाजिक विज्ञान संकाय की नेहा यादव ने द्वितीय और संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय की यशिता शर्मा और विज्ञान संकाय की आकांक्षा यादव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। 

निर्णायक की भूमिका सत्यनारायण पांडेय, श्रेया सेठ,  सुधा यादव, आशीष पांडेय, आदित्य, यशिता शर्मा ने निभाई। संचालन डॉ. प्रमोद यादव ने किया। अध्यक्षता प्रो. शशिकांत द्विवेदी ने की। इस अवसर पर प्रो. एसवीएस राजू, प्रो. बीसी कापरी, सचिव प्रो. अर्चना सिंह, डॉ. राजीव सिंह मौजूद।


हॉकी : विकास क्लब ने स्टार क्लब को 2-0 से हरा दिया
जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेली गई। विकास क्लब ने स्टार क्लब को 2-0 से हराकर लीग में दूसरी जीत हासिल की। पहला गोल 18वें मिनट में समीर कुमार ने किया और विकास क्लब को 1-0 बढ़त दिलाई।

एक गोल से पिछड़ने के बाद स्टार क्लब के फॉर्वर्ड खिलाड़ी रितेश वर्मा और शिवांश पटेल ने विपक्षी टीम के गोलपोस्ट पर आक्रमणों की झड़ी लगा दी, लेकिन विकास क्लब के गोलकीपर ऋषित वर्मा ने सभी गोल रोक दिए। पहले हाफ में विकास क्लब एक गोल से . था। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया। 39वें मिनट में ईशान पटेल ने गोल कर विकास क्लब का दूसरा गोल कर विपक्षी टीम पर बढ़त बनाई। खेल समाप्त होने तक स्टार क्लब की टीम गोल करने में नाकाम रही। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News