खबर शहर , Taj Mahal: क्या चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने को तैयार हैं आप? ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हुई शुरू – INA

शरद पूर्णिमा पर चांदनी में नहाए संगमरमरी ताजमहल की एक झलक पाने के लिए दुनियाभर के लोग बेकरार हैं। मंगलवार से ताजमहल का रात्रि दर्शन शुरू हो रहा है, जो 19 अक्तूबर तक चलेगा। ताज का जादू ऐसा है कि सप्ताहभर पहले ही ताजमहल रात्रि दर्शन के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को ताजमहल के रात्रि दर्शन के टिकट उपलब्ध ही नहीं हैं, सिर्फ 19 अक्तूबर को ही कुछ स्लॉट में टिकट मिल पा रहा है।