खबर शहर , Unnao: रामलीला कार्यक्रम में रावण के अभिनय के दौरान अचानक टूटा मंच, कलाकार चुटहिल – INA
Table of Contents
उन्नाव जिले में बारासगवर थानाक्षेत्र के गांव चिलौली में चल रही रामलीला के दूसरे दिन रावण मारीच प्रसंग के दौरान अचानक मंच टूट जाने से अफरा तफरी मच गई। रावण का अभिनय कर रहे कलाकार को हल्की चोट लग गई। चिलौली में चल रही तीन दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन सोमवार को मारीच रावण वार्तालाप का प्रसंग चल रहा था। अचानक रावण के प्रदर्शन के दौरान मंच टूट गया। इसी दौरान मंच टूट जाने से रावण कर अभिनय कर रहे कलाकार दीपक सोनी नीचे जा गिरे। आयोजक ने प्राथमिक उपचार कराया। ग्राम प्रधान अनूप बाजपेई ने बताया कि हल्की चोटें आई हैं। उसके बाद रामलीला का मंचन किया गया।