कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक और इसी तरह का केस सामने आया है। इस बार प्रयागराज की पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी को व्हॉट्सएप कॉल से साइबर ठगों ने ठगने का प्रयास किया है। पूर्व सांसद को पाकिस्तान से कॉल की गई थी।
ठगों ने उनके निजी व्हाट्सएप पर कॉलिंग कर रहा कहा, वह सीबीआई से बोल रहे हैं। पूछा कि उनका बेटा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (यूएसए) में रहता है क्या? जवाब हां, में मिलने पर ठगों ने कहा कि आपका बेटा यूएसए में अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। तभी उसे कुछ अपराधियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
वह पुलिस की गिरफ्त में हैं। इतने में पूर्व सांसद ने कहा कि ये क्या बकवास है। उनका बेटा उनका साथ है, यहीं मेरे सामने बैठा है। इस पर फोनकर्ता ने कहा कि अगर बेटा साथ है तो उससे बात कराओ। इससे साफ हो जाएगा कौन झूठ बोल रहा है। इतना कहते ही पूर्व सांसद ने कहा कि ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दो, तुम्हारे अधिकारी से बात करनी है।
ऐसी ठगी से वाकिफ हूं, इसलिए बची- रीता बहुगुणा
रीता बहुगुणा जोशी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि ठग का फोन आने के बाद फौरन उन्होंने पुलिस उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी। वह इस तरह की ठगी से पूरी तरह वाकिफ हैं, इसलिए वह ठगी का शिकार होने से बच गईं।
Credit By Amar Ujala