खबर शहर , UP: ऐसी भी होती है सरकारी नौकरी… चकबंदी अनुसेवक नौ साल से नहीं आईं दफ्तर, अब जारी हुआ नोटिस – INA
Table of Contents
आगरा में बंदोबस्त चकबंदी दफ्तर से अनुसेवक नौ साल से गायब है। विभाग बार-बार स्पष्टीकरण, अनुशासनात्मक कार्रवाई, सेवा समाप्ति नोटिस जारी कर रहा है, लेकिन गायब अनुसेवक कार्यालय में हाजिर नहीं हुई।
मैनपुरी, हाजीपुर निवासी रीना यादव चकबंदी कार्यालय में अनुसेवक पद पर 15 अक्तूबर 2012 से कार्यरत थीं। 1 नवंबर 2015 को बिना बताए दफ्तर से अनुपस्थित हैं। उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है। स्पष्टीकरण के बाद आरोप भी सिद्ध हो चुके हैं। सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गयाए उसका भी कोई जवाब नहीं मिला।
चकबंदी अधिकारी के अनुसार यदि वह कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। मैनपुरी की रहने वाली रीना यादव वर्तमान में बरौली अहीर स्थित श्रीकृष्ण टाउन में निवासरत बताई जा रही हैं।