खबर शहर , UP: कॉफी विद डी के निर्देशक विशाल रंजन मिश्रा बोले- कानपुर में होगी हॉरर फिल्म अभूतपूर्व की शूटिंग – INA
कानपुर में अब फिल्म की शूटिंग का सिलसिला तेज हो गया है, राजकुमार राव की मालिक और अनिल कपूर की सूबेदार के बाद अब कॉफी विद डी के निर्देशक विशाल रंजन मिश्रा की फिल्म अभूतपूर्व की शूटिंग भी जल्द ही शहर में शुरू होने वाली है, जिसमें शहर की कुछ पुरानी इमारतों में दृश्य फिल्माए जाएंगे और बड़े परदे पर आपको डराने का काम करेंगे। ये हॉरर फिल्म रोमांटिक हॉरर है, जो लोगों को डराएगी और मनोरंजन भी करेगी, जिसकी शूटिंग शहर में होने वाली है…ये कहना है शहर आए कॉफी विद डी के निर्देशक विशाल रंजन मिश्रा का।
किदवई नगर के डब्ल्यू ब्लॉक में पले बढ़े बालीवुड फिल्म निर्देशक, लेखक और गीतकार विशाल रंजन मिश्रा शहर पहुंचे। उन्होंने अपनी अगली हॉरर व रोमांटिक फिल्म अभूतपूर्व के लिए शहर में घूमकर लोकेशन देखी। उन्होंने बताया कि आगामी फिल्म में दर्शकों को वर्ष 1991 के समय के युवाओं की अल्हड़बाजी, राेमांस और छिपकर फिल्में देखने का कौतूहल के दृश्य और संवाद के जरिए कनपुरियापन देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्मों के लिए काफी संभावनाएं हैं। फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने से व्यापार तो बढ़ता ही है रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं। युवाओं को भी अभिनय के क्षेत्र में . आने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि शहर के कलाकारों में वो हुनर है जो उन्हें . तक लेकर जा सकता है। बशर्ते उन्हें अच्छा प्लेटफार्म मिले। हम अपनी फिल्म के जरिए भी शहर के युवा कलाकारों को जोड़ेंगे।