खबर शहर , UP: कोहरे में गड़बड़ाया विमानों व ट्रेनों का संचालन, हैदराबाद की फ्लाइट निरस्त; कई विमान घंटों देरी से पहुंचे – INA

राजधानी लखनऊ में कोहरे के चलते विमानों व ट्रेनों का संचालन शुक्रवार को भी प्रभावित रहा। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दोनों ओर से निरस्त कर दी गई। वहीं कई विमान देरी के शिकार हुए।

संयुक्त अरब अमीरात से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान करीब छह घंटे की देरी से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा। लखनऊ से हैदराबाद जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 2930 लखनऊ से रात 10:25 बजे उड़ान भरता है, इसे निरस्त कर दिया गया। इससे पूर्व हैदराबाद से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 2934 कैंसिल होने के कारण लखनऊ नहीं आया।
खराब मौसम के कारण अमौसी एयरपोर्ट से इंदौर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6-ई-7439 डेढ़ घंटे, मुंबई जाने वाला इंडिगो का विमान 6-ई-5241 सवा घंटे, दिल्ली की एयर इंडिया की उड़ान एआई 432 डेढ़ घंटे की देरी की शिकार हुई। बंगलूरू से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6-ई-196 एक घंटे, मुंबई से आने वाली अकासा एयरलाइंस की क्यूपी 1451 दो घंटे, पुणे से आने वाली इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 1119 सवा घंटे लेट रही।

ट्रेनें भी घंटों रहीं लेट

12332 हिमगिरी एक्सप्रेस साढ़े ग्यारह घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस सवा घंटे, 13009 दून एक्सप्रेस पौने तीन घंटे, 14017 सद्भावना एक्सप्रेस तीन घंटे, 15026 आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस सवा घंटे, 15127 वाराणसी नई दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 05326 गोरखपुर स्पेशल 10 घंटे लेट रही। वहीं 04061 बरौनी दिल्ली स्पेशल सवा घंटे, 05283 मनिहारी जयनगर स्पेशल सवा तीन घंटे, 01080 गोरखपुर एलटीटी स्पेशल ढाई घंटे, 09184 वाराणसी मुंबई स्पेशल सवा घंटे एवं 05284 जयनगर मनिहारी स्पेशल दो घंटे लेट रही।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News