खबर शहर , UP: खुद को चालक समझने की ऐसी भूल…जिस इंसान को बेवकूफ समझ खरीदे जेवर, वो निकले निकली; ढाई लाख का लगा झटका – INA

आगरा नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी को टप्पेबाज गैंग ने ठग लिया। खुदाई में सोने के जेवरात और सिक्के निकलने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ले लिए। सराफ से जेवरात चेक कराने पर नकली निकले। पुलिस ने जाल बिछाकर आगरा, इटावा, कानपुर नगर और रायबरेली के 4 टप्पेबाज गिरफ्तार किए। उनसे 2 लाख से अधिक रुपये, नकली जेवरात बरामद किए गए।