खबर शहर , UP: गर्लफ्रेंड को दिलाए 25 हजार के कपड़े, फिर शोरूम पर पेमेंट करने के लिए अपनाया ऐसा तरीका…पहुंच गया जेल – INA

आगरा में दिवाली पर एक युवक ने गर्लफ्रेंड को खरीदारी कराई। कमला नगर में रेडीमेड की दुकान से 25 हजार के कपड़े दिलाए। फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भुगतान दिखा दिया। दुकानदार ने खाते में रकम नहीं आने पर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। दोस्त की हरकत से गर्लफ्रेंड भी परेशान हो गई।
तेज नगर निवासी सिमरन की कमला नगर बाजार में रेडीमेड की दुकान है। 21 अक्तूबर को एक युवक और युवती आए। युवक ने सिमरन से अपनी दोस्त के लिए कपड़े दिखाने के लिए कहा। एक-एक करके कई कपड़े ले लिए। आर्टिफिशियल जेवरात भी खरीदे। खरीदारी के बाद सिमरन ने 25 हजार रुपये के भुगतान के लिए कहा तो युवक ऑनलाइन करने की कहने लगा।
ये भी पढ़ें –
UP: बाथरूम में नहा रही थी महिला, मकान मालिक के बेटे ने बनाया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत…जीते जी मर गई वो