खबर शहर , UP: जन्मदिन के दिन बेटे की मौत, खबर सुन मां बेहाल, शव वाराणसी में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला था – INA
जिस वन दरोगा बेटे का शुक्रवार को जन्मदिन था, सुबह उसकी वाराणसी में मौत होने की खबर घर पहुंची, तो मां बेहाल हो गई। परिजनों ने किसी तरह मां को संभाला और उन्हें वाराणसी लेकर रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के बाद वन दरोगा का उनके गृह जनपद गाजीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।