खबर शहर , UP: जमीन कारोबारी का बेटा बेच रहा था विदेशी गांजा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने किया गिरफ्तार – INA
दिल्ली एनसीआर के पब और रेव पार्टियों में सप्लाई होने वाले विदेशी गांजे की बिक्री आगरा में भी की जा रही है। लखनऊ से आई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने रविवार रात को चर्च रोड स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट में छापा मारकर जमीन कारोबारी के बेटे आकाश गोयल को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह तस्करों से गांजा खरीदकर आगरा में युवाओं को बेचता है। उसके पास से 90 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एनसीबी की टीम को विदेशी गांजा आगरा में बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम ने हरीपर्वत पुलिस से संपर्क किया। आरोपी की लोकेशन चेक की गई। शांति निकेतन अपार्टमेंट में पुलिस ने छापा मारा। पार्किंग में खड़ी कार में आरोपी आकाश गोयल मिला। उसकी गाड़ी के डैशबोर्ड में 30 ग्राम गांजे की पुड़िया मिली। पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची। आरोपी के कमरे में दो पुड़िया और मिलीं। इनमें 30-30 ग्राम गांजा रखा हुआ था। 10 हजार रुपये भी बरामद किए गए। डीडीए किट से जांच में गांजे की पुष्टि होने की बात कही जा रही है।