खबर शहर , UP: जमीन के लिए दो परिवारों में खूनी संघर्ष, बड़े भाई का कर दिया कत्ल…खून से लथपथ हुए भतीजे; हालत गंभीर – INA

Table of Contents
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के गांव आरोंज गढ़िया में रविवार सुबह खेत के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में संघर्ष हो गया। दोनों के परिवार के सदस्य लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। जमकर बवाल हुआ। इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई का कत्ल कर दिया।
गिरीश बाबू और माया प्रकाश दोनों सगे भाई हैं। बताया गया है कि दोनों में सुबह से समय खेत के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और सरिया चले। इस घटना के बाद गांव में पहुंची पुलिस चार लोगों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आई। जहां चिकित्सक ने गिरीश बाबू को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के बेटे रामनरेश और शुभ नरेश के साथ ही उसके छोटे भाई के बेटे भूपेंद्र उर्फ रामू का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद भेजा है।