खबर शहर , UP: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए जारी है पंजीकरण, इस तिथि तक करें आवेदन – INA
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश के लिए अब 9 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी।
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। कक्षा 9 के लिए विद्यार्थी
http://cbseitms.nic.in/2024/nvsix
और कक्षा 11 के लिए http://cbseitms.nic.in/2024/nvsix_11 लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश फॉर्म भरते समय, आवेदकों को हाल ही में खिंचवाई गई तस्वीर, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, शैक्षणिक अंक पत्र और मान्य फोटो पहचानपत्र की जरूरत पड़ेगी। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पैटर्न भी घोषित हो गया है। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट मिलेंगे। सीबीएसई के कोआर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि अभ्यर्थी cbseitms.nic.in पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
Agra: नशेबाजों ने फैलाई दहशत, हाईवे पर इस कदर दौड़ाई कार…रेलिंग तोड़ ऑटो में मारी टक्कर; पांच घायल
परीक्षा का पैटर्न
कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। अंग्रेजी के 15, हिंदी के 15, गणित के 35 और सामान्य विज्ञान के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल अंक 100 होंगे।
कक्षा 11 के लिए चयन परीक्षा में भी कुल 100 प्रश्न होंगे। मानसिक क्षमता के 20, अंग्रेजी के 20, विज्ञान के 20, सामाजिक विज्ञान के 20 और गणित के 20 प्रश्न शामिल होंगे। कुल अंक 100 होंगे।