खबर शहर , UP: जहरीली धुंध की चपेट में आगरा…चिकित्सकों ने दी बेवजह घर से न निकलने की सलाह, 300 के पार पहुंचा एक्यूआई – INA

आगरा लगातार दूसरे दिन शहर की हवा में प्रदूषण का जहर घुला रहा। संजय प्लेस की हवा सबसे खराब रही, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 पर पहुंच गया। धूल और धुआं के संगम से लोगों की सांस उखड़ रही है, जिससे एसएन मेडिकल कॉलेज के वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के साथ निजी अस्पतालों में सांस के रोगियों की संख्या बढ़ गई है।