खबर शहर , UP: झाड़ियों में मिली महिला की लाश…कौन है मृतका, नहीं हो सकी शिनाख्त; बेटे को शिशु गृह में मिला आश्रय – INA

आगरा के थाना एत्माद्दौला इलाके में मोती महल के पास झाड़ियों में हत्या कर फेंकी गई अज्ञात महिला की लाश की शिनाख्त पुलिस नहीं कर सकी। पुलिस इस हत्याकांड के सुराग में जुटी है। महिला के पास बिलखते हुए मिले बालक को शिशु गृह भेजा गया है। बच्चा अपनी मां को याद करके रो रहा है।
बृहस्पतिवार की रात को महिला पुलिस और बाल कल्याण अधिकारी ऋतु वर्मा ने बच्चे को राजकीय शिशु गृह में दाखिल कराया। शुक्रवार को वहां भी अबोध अपनी मां को याद करके रोता रहा। महिला कर्मचारी और पहले से शिशु घर में रह रहे बच्चे अबोध को चुप कराने का प्रयास करते रहे।
एसीपी छत्ता सर्किल हेमंत कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला की उम्र करीब 32 वर्ष है। वह हरी साड़ी और पीला ब्लाउज पहने है। पहचान के लिए महिला की फोटो को पुलिस के वाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में प्रसारित किया गया है। तीन दिन तक कोई परिजन नहीं आता है तो पुलिस अंतिम संस्कार कराएगी।
सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग
मोती महल और शंभू नगर के आसपास जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने इन कैमरों की तलाश की ताकि कोई सुराग मिल सके, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। पुलिस का मानना है कि कोई व्यक्ति रेलवे स्टेशन से यहां आया होगा। उसने बच्चे को नहीं मारा है, इससे प्रतीत होता है कि हत्यारोपी कोई पति या अन्य कोई रिश्तेदार भी हो सकता है। पुलिस कई पहलुओं से जांच कर रही है।