खबर शहर , UP: ठंडी रोटी ने शादी में कराया बवाल, भिड़े बराती-घराती… तभी दूल्हे की बहन संग हुआ ऐसा कांड; मच गई अफरा-तफरी – INA

Table of Contents

आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अब्बास नगर में बुधवार रात निकाह की दावत में ठंडी रोटी परोसने पर विवाद हो गया। इस दौरान घराती और बराती आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। बवाल होते देख दूल्हे की बहन बीच बचाव कराने आई, तो उसे भी अनदेखा कर दिया। झगड़े में उसके सिर में चोट लग गई, जिससे वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। ये देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद दूल्हे की बहन और एक अन्य घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
ये भी पढ़ें –  UP: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, इस बयान में फंसी…कोर्ट ने दिया ये आदेश
 


ठंडी रोटी देने पर हुआ विवाद 
नई आबादी (कछपुरा) निवासी अंसार के घर पर शादी समारोह का कार्यक्रम था। इसमें रिश्तेदार और पड़ोसी भी आए थे। अंसार की बुआ के लड़के दानिश, मुस्तफा, सलमान खान खा रहे थे, तभी अंसार रोटी परोस रहे थे। रोटी ठंडी थी। इस बात पर सलमान गलीगलौज देने लगा। खाने की टेबल पर लात मार दी। विरोध करने पर दानिश, सलमान, मुस्तफा लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास लोग इकट्ठे हो गए।

ये भी पढ़ें –  करहल हत्याकांड में सपा कनेक्शन!: युवती को शराब पिलाई, फिर नोंचा जिस्म… परिजन ने बताया क्यों हुआ बेटी का कत्ल
 


दूल्हे की बहन को भी न बख्शा 
झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि कोई भी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हो रहा था। इस दौरान बीच-बचाव करने पर दूल्हे की बहन साहिबा आ गई। हमलावरों ने उसको भी नहीं छोड़ा। उसके सिर में किसी ने डंडा मार दिया, जिसके बाद वो घायल होकर जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ी। ये देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावर भाग निकले।

ये भी पढ़ें –  Karhal By Election: अखिलेश यादव के गढ़ में उम्मीद से कम हुआ मतदान, सपा की बढ़ी टेंशन; भाजपा में खुशी की लहर


पुलिस ने आरोपियों को दबोचा 
रामबाग पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठंडी रोटी देने पर विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले में दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ शांतिभंग की करवाई की गई है।

ये भी पढ़ें –   करहल हत्याकांड: प्रशांत यादव के घर मिलीं युवती की चप्पलें…पत्नी को किया फोन, ऑडियो से हुआ बड़ा खुलासा


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News