खबर शहर , UP: 'तुम तय करोगे हमारी फीस… फिर कर दी पिटाई' डॉक्टर विवाद के बाद सिपाही ने बताई पूरी कहानी – INA

डॉक्टर के सिर पर हथौड़े से हमला करने के आरोपी सिपाही पंकज कुमार ने कहा कि 3 अक्तूबर को उसने पत्नी व बेटे के साथ गोरखपुर पहुंचकर डॉक्टर अनुज सरकारी को दिखाया। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। रिपोर्ट लेकर पहुंचा तो डॉक्टर से कहा कि खलीलाबाद में 800 रुपये में ही अल्ट्रासाउंड हो जाता है, यहां पर 1100 रुपये लिए जा रहे हैं।
इस पर डॉक्टर अनुज नाराज होकर गाली देने लगे। उन्होंने कहा-तुम हमारी फीस तय करोगे। डॉक्टर की तेज आवाज सुनकर बाहर से उसके कर्मचारी अंदर आ गए और सबने मिलकर उनकी पिटाई शुरू कर दी।
डॉक्टर पर हमले करने के आरोप में रविवार को जमानत पर जेल से बाहर आए पंकज कुमार सोमवार को अस्पताल में घटी घटना की आपबीती सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि 3 अक्तूबर को पत्नी व बच्चे के सामने बेरहमी से उनकी पिटाई की गई।
पिटाई देख पत्नी अदिती और बेटा शिवम बिलखकर रो रहे थे। उनके सिर में दो जगहों पर चोटें आई। वह किसी प्रकार उनसे बचकर कैंट थाने पहुंचे और घटना की शिकायत की। पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर मुलाहिजा (मेडिकल) कराया और बाद में घर भेज दिया।