खबर शहर , UP: दम घोंट रही आगरा की हवा, संजय प्लेस अब भी प्रदूषित… खांस रहे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार – INA
आगरा में प्रदूषित हवा से लोगों को घुटन महसूस हो रही है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार खांस-खांस कर परेशान हैं। संजय प्लेस में शुक्रवार को एक्यूआई 209 पर रहा। यह खराब श्रेणी है। जबकि अति सूक्ष्म कण और कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन भी संजय प्लेस में अधिक हो रहा है।