खबर शहर , UP: दिल्ली हाईवे पर रफ्तार का कहर, 15 घंटे में चार की मौत…स्कूटी सवार महिला को तो कई मीटर तक टैंकर ने घसीटा – INA

दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसे नहीं रुक रहे हैं। 15 घंटे में तेज रफ्तार वाहनों से हुए 4 हादसों में महिला सहित 4 की जान चली गई। रविवार रात को रुनकता और गुरुद्वारा ताल पर हादसे हुए। सोमवार सुबह लाॅयर्स काॅलोनी के कट पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद महिला टैंकर के साथ कई मीटर तक घिसटती रही। पुलिस ने पीछा कर टैंकर को पकड़ा।

 


हादसा : 1
केके नगर निवासी 25 वर्षीय कोमल पत्नी मनोज सोमवार सुबह 9:15 बजे खाटू श्याम मंदिर जीवनी मंडी स्कूटर से जा रही थीं। खंदारी फ्लाईओवर से उतरने के बाद लाॅयर्स काॅलोनी कट पर तेज गति से आ रहे टैंकर ने कोमल के स्कूटर को चपेट में ले लिया। कोमल टैंकर के साथ कई मीटर तक घिसटती रहीं। चालक ने टैंकर नहीं रोका। कोमल की माैके पर ही माैत हो गई। घटना की जानकारी पर थाना न्यू आगरा पुलिस आई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया।

मां का इंतजार करती रह गई 5 साल की बेटी
लाॅयर्स काॅलोनी कट पर हुए दर्दनाक हादसे ने कोमल की जान ले ली। भाई अमित ने बताया कि बहन की शादी को 6 साल हुए थे। पति से विवाद होने के कारण वह मायके में ही रह रही थी। उसकी 5 साल की बेटी तनिष्का है। स्कूल से आने के बाद वह मां का इंतजार ही करती रही।

वह हर एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जाया करती थी। कोमल ने सोमवार को बेटी को स्कूल छोड़ा। इसके बाद मंदिर जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। कोमल अपनी एक सहेली को भी ले जाना चाहती थी। मगर, वह स्कूल में शिक्षिका होने के कारण नहीं जा सकी। सहेली भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गई थी।

उधर, स्कूल से आने के बाद मासूम तनिष्का मां के आने का इंतजार ही करती रही। उसे परिवार के लोग संभाल रहे थे। वह बार-बार अपनी मां को याद कर रही थी। लोग यही कह रहे थे कि बेटी की परवरिश के लिए कोमल ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। वह चाहती थी कि पति से सहयोग नहीं मिल रहा तो वह खुद ही बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाए।

 


हादसा: 2
सिकंदरा में हाईवे पर पहला हादसा रविवार रात 11 बजे हुआ। विश्वकर्मा काॅलोनी, बदरपुर, नई दिल्ली निवासी विजय कुमार (60) बाइक से आगरा की ओर जा रहे थे। सींगना कट के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

 


हादसा : 3
रविवार रात तकरीबन 2 बजे गुरुद्वारा गुरु का ताल पर बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इनमें से मनोज कुमार उर्फ मोनू निवासी सेक्टर 5, आवास विकास काॅलोनी के सिर में चोट लगी थी। इलाज के दाैरान मनोज की सोमवार सुबह मौत हो गई। आवास विकास काॅलोनी निवासी आदित्य शर्मा और मथुरा निवासी आदित्य शर्मा का उपचार चल रहा है।

 


हादसा : 4
चाैथा हादसा सोमवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। गांव खड़वाई निवासी शिशुपाल (40) हीरालाल की प्याऊ के समीप पैदल सड़क पार कर रहे थे। किसी वाहन की चपेट में आने से शिशुपाल की मौके पर मौत हो गई। परिजन ने बताया कि शिशुपाल की पत्नी की दो माह पहले मौत हुई थी, जिससे वह तनाव में चल रहे थे।

 


ट्रैक्टर की चपेट में आकर गई जान
 शाहगंज में सोहल्ला मार्ग पर रविवार दोपहर को जूता फैक्टरी कर्मचारी की हादसे में माैत हो गई। परिजन ने बताया कि श्रावस्ती नगर, नरीपुरा निवासी राजन सिंह (38) रविवार दोपहर 1 बजे घर से आटा लेने के लिए जा रहे थे। सोहल्ला जाने वाले रास्ते पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके 3 बच्चे हैं।

 


स्पीड मीटर से काटे जा रहे चालान
पुलिस आयुक्त जे रविन्दर गाैड ने बताया कि हाईवे पर वाहनों की अधिक रफ्तार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। मोबाइल स्पीड मीटर से चालान काटे जाते हैं। लोगोंं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science