खबर शहर , UP: दुबई की कंपनी के साथ कृषि उत्पाद पैकेजिंग क्षेत्र में उतरेगा एचएमए ग्रुप, 2000 करोड़ के निवेश का हुआ करार – INA

मांस निर्यातक ग्रुप एचएमए दुबई की स्नैक फूडस्टफ एलएलसी कंपनी के साथ कृषि उत्पाद पैकेजिंग क्षेत्र में उतरने जा रहा है। जनपद में उद्यम लगाने के लिए कंपनी से ग्रुप का 2000 करोड़ का करार हुआ है। औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधिमंडल के इसी माह यहां आने की संभावना है।

दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में एचएमए ग्रुप की मांस निर्यातक कंपनी एओवी संचालित है। वर्तमान में ग्रुप की उन्नाव के अलावा दिल्ली, अलीगढ़ और आगरा में भी शाखाएं हैं। मुख्य कार्य पशुओं की स्लाॅटरिंग और मांस निर्यात का है। साथ ही पैकेट बंद मछली व चावल भी विदेशों में निर्यात किया जाता है। अब एचएमए ग्रुप ने दुबई की प्रमुख कृषि उत्पाद पैकेजिंग कंपनी स्नैक फूडस्टफ एलएलसी के साथ 2000 करोड़ का करार किया है। 12 अक्तूबर को दुबई की कंपनी ने एचएमए ग्रुप के साथ मिलकर संयुक्त रूप से जनपद में उद्यम लगाने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।


ग्रुप के अध्यक्ष रफीक नदाफ की मौजूदगी में इस समझौते के तहत दोनों ग्रुप कृषि उत्पादों जैसे सोयाबीन, चावल, आलू, सब्जियों के साथ ही मछली आदि की पैकेजिंग करके उसे खाड़ी मुल्कों में निर्यात करेंगे। कृषि उत्पाद सीधे किसानों से खरीदकर उनकी पैकेजिंग की जाएगी। इससे जिले के लोगों को रोजगार मिलेगा। एचएमए ग्रुप के जनरल मैनेजर खालिद मिर्जा ने बताया कि ग्रुप के अध्यक्ष रफीक नदाफ से इस समझौते से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इससे क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और जनपद में अधिक निवेश होगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News