खबर शहर , UP: निर्माण निगम के एक्सईएन की घिनौनी करतूत…योगाचार्य बन बच्चियों से किया गंदा काम, लोगों ने जमकर की पिटाई – INA

मथुरा शहर की पॉश राधा कालोनी में बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां रह रहे निर्माण निगम के एक्सईएन ने खुद को योगाचार्य बताते हुए बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ की। इस पर यहां के लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा और पुलिस को सौंप दिया। इसी कालोनी में रह रहे महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर हंगामा किया और मसानी रोड पर जाम लगा दिया।