खबर शहर , UP: पति-पत्नी में हुआ दिल्ली में झगड़ा, आगरा में भिड़े दोनों के घरवाले; लाठी और चाकू…रिश्तदारों का बहा खून – INA
Table of Contents
दिल्ली में रहने वाले दंपती में झगड़ा हुआ तो दोनों ने मंटोला में अपने परिजन को जानकारी दी। इस पर दोनों के घरवाले मंटोला तिराहे पर ही भिड़ गए। लाठियां चलीं और चाकू निकल आए। मारपीट में विवाहिता के दो भाई घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।