खबर शहर , UP: पर्यटक  दंपती की लापता कुतिया खोजने वाले को अब 50 हजार का इनाम, पांच दिन बाद भी नहीं लगा सुराग – INA

Table of Contents

हमारी प्यारी कुतिया (ग्रेहाॅन्ड) कहीं भी नहीं मिल पा रही है। तलाश में 30 से अधिक लोग लगे हुए हैं। सीसीटीवी कैमरे देखे गए। 3 किलोमीटर तक इलाके में देखा। मगर, कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। आखिर कब तक इंतजार करें। यह कहते हुए कस्तूरी पात्रा रो पड़ती हैं। अब तो इनामी धनरािश 20 से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है।

 


दिल्ली निवासी दीपायन घोष और उनकी पत्नी कस्तूरी पात्रा 1 नवंबर को होटल ताज व्यू में ठहरे थे। वह अपने साथ अपने दो कुत्तों को लेकर आए थे। 3 नवंबर को फतेहपुरी सीकरी जाने पर दोनों को होटल में कर्मचारी के हवाले करके गए थे। मगर, कर्मचारी की लापरवाही की वजह से उनकी कुतिया लापता हो गई। उन्होंने बृहस्पतिवार को थाना पर्यटन में होटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। उधर, दीपायन घोष ने बताया कि वह कुतिया की तलाश में जुटे हुए हैं। इसके लिए होटल के 10 से अधिक कर्मचारी, 10-12 पशु प्रेमी के अलावा पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें –  UP: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, पांच की मौत; मथुरा से मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार

 


एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कैमरों से कुतिया की तलाश की गई। मगर, वो शाहजहां गार्डन के पास से जाती नजर आ रही है। इसके बाद उसका पता नहीं चला है। पुलिस टीम को लगाया गया है।

 


मुकदमा लेंगे वापस
उधर, कस्तूरी पात्रा ने पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर होटल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, जानबूझकर लापरवाही बरतकर जानवर की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने और आपराधिक विश्वासघात की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पर्यटक का कहना है कि वह पुलिस को शपथ पत्र दे चुके हैं। मुकदमा वापस लिया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें –   UP: एटीएम में एक गलती और लगा 1.53 लाख रुपये का झटका, आप भी रहें सावधान…


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News