खबर शहर , UP: पिता का इलाज कराना था…मजबूरी में बन गया अपराधी, कारीगर ने हड़पी लाखों की चांदी; पुलिस ने किया गिरफ्तार – INA

आगरा में पायल कारीगर के पिता को कैंसर था। इलाज के लिए रुपयों की जरूरत थी। कारीगर ने अपनी जरूरत पूरी करने के लिए व्यापारी की 12.50 लाख की चांदी हड़प ली। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तलाश की। वह साथी सहित पकड़ लिया गया। उससे 100 प्रतिशत चांदी बरामद कर ली गई।

चारसू गेट निवासी सिकंदर गोला का चांदी का व्यवसाय है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह मोती कटरा निवासी राहुल और मनीष को चांदी देकर आभूषण तैयार कराते हैं। दोनों 5 अक्तूबर को 17.259 किलोग्राम चांदी ले गए। मगर, चांदी वापस नहीं की। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर हरीपर्वत आलोक सिंह और उनकी टीम को लगाया। बुधवार को दोनों आरोपियों को ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चांदी भी बरामद कर ली गई।

पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि पिता को कैंसर है। उसे रुपये की आवश्यकता थी। वह व्यापारी से रुपये मांग रहा था। मगर, उन्होंने इन्कार कर दिया। इस पर उसने मनीष से बात की। वह नशा करता है। वह लालच में आ गया। दोनों चांदी ले गए। उन्हें उम्मीद थी कि वह चांदी को बेच देंगे। पुलिस पकड़ भी लेगी तो पूरी चांदी बरामद नहीं हो सकी। वह चांदी बेचकर जो रकम मिलेगी, उससे अपनी जरूरत पूरी कर लेंगे। मगर, चांदी बेचने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News