खबर शहर , UP: पुलिस हिरासत में लॉरेंस विश्नोई गैंग के शार्प शूटर का बयान हुआ वायरल, एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मी किए निलंबित – INA
मथुरा में शुक्रवार को लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर रिफाइनरी और दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। शार्प शूटर मथुरा में किससे मिलने के लिए आ रहा था, यह सवाल भी खड़ा हुआ है। जबकि स्थानीय पुलिस शार्प शूटर को आगरा से दिल्ली जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है। जबकि खुफिया एजेंसियां उसके स्लीपिंग मॉड्यूल्स की जांच में जुटी हैं।
पुलिस हिरासत में शार्प शूटर योगेश ने बताया कि जरायम की दुनिया में संबंधों के आधार पर काम होता है। लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग कोई छोटा गैंग नहीं है। गैंग के सदस्य इंडिया से बाहर भी है। यहां तक कि अमेरिका तक उसका नेटवर्क फैला हुआ है। उसने साफ कहा कि कोई स्वयं अपराधी नहीं बनता बल्कि पुलिस अपराधी बनाती है। उसे भी पुलिस ने ही अपराधी बनाया।
शार्प शूटर योगेश के इस बयान का वीडियो बना लिया गया, जो वायरल हो रहा है। पुलिस हिरासत में ये वीडियो कैसे बना और आखिर पुलिसवाले क्या करते रहे, इसे लेकर एसएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। एसएसपी शैलेश पांडे ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।