खबर शहर , UP: प्रेमिका के लिए पति भूल गया शादी के 10 साल…तीन तलाक देकर किया रिश्ता खत्म, पुलिस ने गिरफ्तार किया – INA
Table of Contents
आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में पति-पत्नी के बीच में प्रेमी की एंट्री होने बाद बढ़े विवाद के बीच ने पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। विवाहिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
मथुरा निवासी शाहीन ने बताया कि मेरी शादी सीकरी कस्बा के मोहल्ला ऊपर पहाड़ निवासी इरशाद से 10 वर्ष पहले हुई थी। दंपती के कोई बच्चा नहीं है। दरी बुनकर इरशाद कभी काम करता है कभी नहीं करता है। करीब 3 वर्ष पूर्व मेरी जान पहचान एवं बातचीत मोहल्ला के ही राहुल से हो गई। राहुल पशु व्यापारी है। पति के रवैया से परेशान होकर मैं राहुल के साथ कहीं चली गई थी। लौटने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार विवाहिता का पति एवं प्रेमी दोनों हिरासत में हैं। महिला अपने पति के साथ जाना चाहती है।