खबर शहर , UP: बीमा कंपनी व कॉल सेंटर में बंटी-बबली ने सीखी ठगी, बैंकिंग ट्रांजेक्शन की ट्रेल से ठगों तक पहुंची पुलिस – INA
कानपुर में ब्रेक और लैप्स बीमा पॉलिसी के रिन्युवल व अन्य फायदे दिलाने का झांसा देने वाले बंटी और बबली ने लेदर कारोबारी मोहम्मद इस्माइल सैय्यद को ही नहीं, बल्कि कई और लोगों से लाखों की ठगी की। आरोपी पवन कुमार ने ठगी के धंधे में उतरने से पहले एक निजी बीमा कंपनी और नोएडा के एक कॉल सेंटर में नौकरी कर ठगी के गुर सीखे।