मुस्लिम युवक ने विधवा समेत दो हिंदू महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर शादी की। पहली शादी विधवा से की और उसके जेवर भी हड़प लिए। दूसरी शादी के विरोध पर पहली पत्नी को पीटकर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विधवा महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद पप्पू सिंह से जान पहचान हुई थी।
उसका असली नाम मुराद अली है। उसने हिंदू बनकर प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ विवाह कर लिया था। पप्पू के मुस्लिम होने की बात शादी के कुछ दिन बाद पता लगी। तब तक मुराद उससे तीन तोला सोने के और ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवर ले चुका था। इतना ही नहीं मुराद ने उसका उत्पीड़न भी शुरू कर दिया था।
कुछ दिन पहले पता लगा कि मुराद अली ने दोबारा हिंदू बनकर एक और महिला से शादी की है। उसने दूसरी शादी का विरोध किया। इस पर मुराद ने उसे पांच नवंबर को मारापीटा और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर महिला ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्दी आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।