खबर शहर , UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर दवा व्यवसायी चचेरे भाइयों की कार में धमाका, दोनों ने भागकर बचाई जान; देखें वीडियो – INA

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के 152 किलोमीटर पर रविवार तड़के 3 बजे भिंड (मध्य प्रदेश) के दवा व्यापारियों की कार में धमाके के साथ आग लग गई। चंद मिनट पहले ही दोनों भाई कार के अचानक रुकने पर लाॅक लगने से पहले दरवाजा खोलकर बाहर आ गए थे। उधर, आग लगता देख पीआरवी के दो सिपाही पहुंच गए। उन्होंने दोनों भाइयों को कार से दूर किया और दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया। शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।